featured Breaking News देश

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सभी दलों की बैठक

lokshabha संसद के शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सभी दलों की बैठक

नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत से पहले लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सभी राजनीतिक दलों की बैठक बुलाई है। बता दें कि संसद का शीतकालीन सत्र शुक्रवार से शुरू हो रहा है। बैठक में महाजन सभी पार्टियों से ये अनुरोध करेंगी कि वो सदन को सुचारु रुप से चलाए और सभी मिलकर इसमें सहयोग करें।  शीतकालीन सत्र को लेकर बात करें तो इस सत्र को लेकर कांग्रेस पहले ही साफ कर चुकी है कि वो बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह का मामला और रॉफेल डील के मुद्दे को जोरो-शोरो से उठाएगी। लोकसभा स्पीकर के साथ सभी राजनीतिक दलों की बैठक आज शाम को 7 बजे होगी।

lokshabha संसद के शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सभी दलों की बैठक

दूसरी ओर सरकार ने भी सभी पार्टियों की बैठक बुलाई है। संसद सत्र को लेकर सरकार की ओर से ऐसी बैठकें बुलाने का रिवाज काफी समय से चला आ रहा है। इसमें सरकार विपक्ष के नेताओं को संसद को सुचारु रूप चलने में सहयोग की बात करती है। साथ ही ये आश्वासन देती है कि वो किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने को तैयार हैं, ये बैठक भी आज शाम को 5:00 बजे संसद भवन में होगी। आपको बता दें कि शुक्रवार को संसद सत्र को लेकर कांग्रेस काफी बखेड़ा खड़ा कर चुकी है।

हालांकि इस मामले को लेकर मोदी सरकार का कहना है कि ये पहली बार नहीं, इससे पहले भी कई बार संसद का शीतकालीन सत्र देर से शुरू हुआ है और जल्दी खत्म हुआ है।सरकार का कहना है कि  कांग्रेस के समय में भी सत्र तारीखों को आगे पीछे किया जाता रहा है। मोदी सरकार का कहना है कि वह संसद में किसी भी मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है और पीछे नहीं हटेगी। गौरतलब है कि  इस सत्र में तीन तलाक को लेकर सरकार इसी शीतकालीन सत्र में एक बिल भी लाएगी।

Related posts

निर्भया गैंगरेपःसुप्रीम कोर्ट ने चार दोषियों में से तीन की पुनर्विचार याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा..

mahesh yadav

मुझे शक है कि राहुल गांधी रबी व खरीफ की फसल का समय जानते भी होंगे-अमित शाह

rituraj

भारत को कोरोना के नए स्ट्रेन पर मिली ये बड़ी सफलता, सभी देशों को छोड़ा पीछे

Shagun Kochhar