featured देश राजस्थान राज्य

मुझे शक है कि राहुल गांधी रबी व खरीफ की फसल का समय जानते भी होंगे-अमित शाह

मुझे शक है कि राहुल गांधी रबी व खरीफ की फसल का समय जानते भी होंगे-अमित शाह

नई दिल्ली:भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राजस्थान दौरे के दौरान अमित शाह ने नागौर जिले की एक किसान सभा में कहा कि उन्हें इस बात का शक है कि राहुल गांधी रबी व खरीफ फसल का समय जानते होंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस किसानों के हितों की रक्षा नहीं कर सकती है।

 

amit shah 5 मुझे शक है कि राहुल गांधी रबी व खरीफ की फसल का समय जानते भी होंगे-अमित शाह

 

ये भी पढें:

राजस्थान पहुंचते ही अमित शाह का विपक्ष पर हमला, 70 साल तक राज करने के बाद भी गरीबों को न्याय नहीं
राजनीतिक संकट को संभालने के लिए गोआ पहुंचे अमित शाह

 

शाह ने कहा, भारतीय जनता पार्टी और प्रधानमंत्री मोदी के नारे चुनावी नारे नहीं होते। हमें उन्हें हकीकत में बदलना आता है।’ इसके साथ ही उन्होंने केंद्र में भारी बहुमत के साथ मोदी सरकार के गठन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए राजस्थान की सराहना की है। भाजपा ने 2014 के आम चुनाव में राजस्थान में सभी 25 सीटें जीती थीं। उन्होंने कहा, अगर राजस्थान की जनता ने ऐसा जनादेश नहीं दिया होता तो कमजोर सरकार बन सकती थी।’

 

शाह ने आरोप लगाया कि कांग्रेस न तो देश और न ही इसके किसानों के हितों की रक्षा कर सकती है क्योंकि वह ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे को लागू करने में विफल रही है। राज्य व केंद्र की भाजपा सरकारों द्वारा कृषि क्षेत्र में किए गए कार्यों को रेखांकित करते हुए शाह ने किसानों से भाजपा को वोट देने की अपील की है। उन्होंने कहा कि किसानों की आय दोगुना करने का प्रयास केवल भाजपा कर सकती है।

 

ये भी पढें:

 

अमित शाह का बड़ा बयान कहा, तेलंगाना में टीआरएस से नहीं होगा गठबंधन
रुपये की गिरावट पर बोले अमित शाह कहा, जल्द तलाशेंगे हल

 

शाह ने कहा कि सत्ता में आने के बाद से ही नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली भाजपा सरकार ने किसानों के हितों के लिए काम किया है। उन्होंने इस संदर्भ में मृदा स्वास्थ्य कार्ड व रबी व खरीफ फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढोतरी आदि का जिक्र किया है।

 

उन्होंने कहा, ‘किसानों के साथ खड़ा रहना भाजपा की आदत है। भाजपा सरकार किसानों के लिए समर्पित है और उसने उनके लिए काम किया है। हम 2022 तक किसानों की आय दोगुना करना चाहते हैं। केवल भाजपा ही यह कर सकती है।’ कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि राहुल जानते भी हैं कि रबी की फसल कब होती है, खरीफ की फसल कब बोई जाती है।

 

ये भी पढें:

दिल्ली के सीमापुरी इलाके में सात साल की बच्ची से दरिंदगी,आरोपी गिरफ्तार
दिल्ली महिला आयोग ने 50 साल की महिला को भाईयों की कैद से छुड़ाया, दो साल से थी कैद

 

By: Ritu Raj

Related posts

योगी सरकार ने यूपी पीसीएस परीक्षा में किया बदलाव, 200 की जगह 100 नंबर का होगा इंटरव्यू

Rani Naqvi

जल्द ही भारत में दौड़ती हुई दिखाई देंगी इलेक्ट्रिक कारे, 20 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार

Aman Sharma

आनंदपाल एनकाउंटर की होगी सीबीआई जांच

Pradeep sharma