featured देश राज्य

विकास बराला को हाईकोर्ट से राहत नहीं, 7 को होगी सुनवाई

vikal barla

चंडीगढ़। वर्णिका कुंडू छेड़छाड़ मामले में फंसे हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला ने अब नियमित जमानत की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। इस याचिका पर हाईकोर्ट में 7 दिसम्बर को अगली सुनवाई होगी।

vikal barla
vikal barla

बता दें कि इस दौरान अदालत को बताया गया कि विकास बराला की एक और अर्जी पर निचली अदालत में 6 दिसम्बर को सुनवाई होगी, जिसके चलते हाईकोर्ट जमानत याचिका पर फैसला करने के लिए अगली सुनवाई 7 दिसम्बर को करेगी। इससे पहले भी जिला अदालत विकास बराला की जमानत याचिका 4 बार खारिज कर चुकी है।

वहीं वर्णिका कुंडु की शिकायत पर ही विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार को चंडीगढ़ पुलिस ने 9 अगस्त को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसी मामले में विकास बराला पहले 4 चार बार जिला अदालत में अपनी जमानत की मांग को लेकर याचिका दायर कर चुका है और हर बार उसकी जमानत याचिका खारिज हो गई थी।

Related posts

RTI Act: सरकारी रूपी सत्ता प्रतिष्ठान कि लोकायुक्त की जांच को अपने अधिकार में लेने की मांग

bharatkhabar

TWITTER ने भारत सरकार को किया नाराज, हो सकती है बड़ी कार्रवाई , जानिए पूरा मामला

Shailendra Singh

दिल्ली में एक बार फिर लौटा कोरोना पाबंदियों का दौर, फेस मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

Neetu Rajbhar