featured देश

दिल्ली में एक बार फिर लौटा कोरोना पाबंदियों का दौर, फेस मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

863882 up corona case दिल्ली में एक बार फिर लौटा कोरोना पाबंदियों का दौर, फेस मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से फेस मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। और एक बार फिर से मास्क न लगाने वालों को ₹500 का जुर्माना देना होगा। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में यह फैसला लिया गया है।

डीडीएमए की ओर से यह फैसला ऐसे वक्त में लिया गया है। जब राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक बार फिर से कोरोना मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। हालांकि अभी दिल्ली के सभी स्कूलों में ऑफलाइन क्लास जारी रखने का फैसला लिया गया है।

अभी तक लोगों के किसी स्थान पर एकत्रित होने पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। 

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के फैसले के तहत अगले 15 दिनों तक अस्पतालों में मरीजों की भर्तियां पर कड़ी नजर रखी जाएगी। साथ ही आरटीपीसी टेस्ट में संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों के सैंपल की जीनोम सिक्वेंसिंग कराने का फैसला लिया गया है। इसी के साथ दिल्ली में टेस्टिंग और टीकाकरण को तेज किया जाएगा। इसके अलावा दूसरी गंभीर बीमारियों से पीड़ित लोगों पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी।

आपको बता दें दिल्ली में मंगलवार को कोरोना संक्रमण के 632 नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ संक्रमण 4.42 फीसदी हो गई है। वहीं सोमवार को दिल्ली में संक्रमण दर से 7.72 फीसदी पहुंच गई थी।

Related posts

भारत-चीन के कारण पेरिस जलवायु समझौते से हुआ अमेरिका बाहर: ट्रंप

Vijay Shrer

स्पूतनिक वी वैक्सीन का भारत में जल्द होगा उत्पादन

Trinath Mishra

आईपीएल: पंजाब-हैदराबाद में होगा मैच, चौथी जीत दर्ज करने उतरेगा हैदराबाद

lucknow bureua