मनोरंजन

83 साल की उम्र में मशहूर निर्देशक टी रामा राव का निधन, कई फ़िल्मी हस्तियों ने शोक किया व्यक्त

T Rama Rao 83 साल की उम्र में मशहूर निर्देशक टी रामा राव का निधन, कई फ़िल्मी हस्तियों ने शोक किया व्यक्त

साउथ और हिंदी सिनेमा के मशहूर निर्माता-निर्देशक टी रामा राव का निधन को गया है। टी रामा राव ने 83 साल की उम्र में आखिरी सांस ली है। बीते कुछ समय से टी रामा राव उम्र संबंधी बीमारी की वजह से चेन्नई के एक निजी अस्पताल में भर्ती थे।

यह भी पढ़े

दिल्ली में एक बार फिर लौटा कोरोना पाबंदियों का दौर, फेस मास्क लगाना हुआ अनिवार्य

 

रामा राव के परिवार वालों ने एक बयान के जरिए उनके निधन की खबर दी और बताया कि दिग्गज फिल्मकार ने आज सुबह यानि 20 अप्रैल को आखिरी सांस ली है।

T Rama Rao 83 साल की उम्र में मशहूर निर्देशक टी रामा राव का निधन, कई फ़िल्मी हस्तियों ने शोक किया व्यक्त

बॉलीवुड में भी काम करने वाले दक्षिणी निर्देशकों में से एक, रामा राव ने 1979 में हिंदी फिल्म उद्योग में प्रवेश किया और अमिताभ बच्चन, जीतेंद्र, धर्मेंद्र, संजय दत्त, अनिल कपूर, गोविंदा और मिथुन चक्रवर्ती जैसे प्रमुख अभिनेताओं के साथ टीम बनाई।

 

कई फिल्म हस्तियों ने दिग्गज निर्देशक के निधन पर शोक व्यक्त किया। अनुपम खेर ने ट्वीट किया, “अनुभवी फिल्म निर्माता और एक प्रिय मित्र श्री टी रामा राव जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ। मुझे उनके साथ आखिरी रास्ता और संसार में काम करने का सौभाग्य मिला था। वह दयालु थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं! ओम शांति!”

 

टी रामा राव के निधन से साउथ और अलावा बॉलीवुड सिनेमा में भी शोक का माहौल है। उनका जन्म साल 1938 में आंध्र प्रदेश में हुआ था। टी रामा राव ने हिंदी और साउथ सिनेमा की मिलाकर अपने पूरे करियर में 70 से ज्यादा फिल्मों का निर्देशन किया था। उन्होंने 50 के दशक में बतौर सह निर्देशक साउथ सिनेमा में अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद साल 1966 में उन्होंने बतौर निर्देशक अपना करियर शुरू किया।

T RamaRao 1 83 साल की उम्र में मशहूर निर्देशक टी रामा राव का निधन, कई फ़िल्मी हस्तियों ने शोक किया व्यक्त

इसके बाद टी रामा राव ने जुदाई (1980), एक ही भूल (1981), जीवन धारा ( 1982), अंधा कानून (1983), नसीब अपना अपना (1986), संसार (1987), मुकाबला (1993) और जंग (1996) जैसी फिल्मों का निर्देशन किया था। टी रामा राव की आखिरी निर्देशन में बनी फिल्म बेटी नंबर 1 थी। यह फिल्म साल 2000 में आई थी। इस फिल्म में गोविंदा और रंभा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में थे।

इसके बाद से टी रामा राव ने सिनेमा को अलविदा कह दिया था। उनके निधन पर बॉलीवुड सितारों के बीच शोक की लहर है। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने टी रामा राव के निधन को शोक व्यक्त किया।

Related posts

इस शो से छोटे पर्दे पर शाहरूख करेंगे वापसी…

Anuradha Singh

‘फिलौरी’ की सफलता के बाद अब एक और फिल्म बनाने की तैयारी में अनुष्का

kumari ashu

भारत के सबसे अमीर शख्स की बेटी की कैसी है लवस्टोरी-जाने

mohini kushwaha