featured देश राज्य

विकास बराला को हाईकोर्ट से राहत नहीं, 7 को होगी सुनवाई

vikal barla

चंडीगढ़। वर्णिका कुंडू छेड़छाड़ मामले में फंसे हरियाणा बीजेपी के अध्यक्ष सुभाष बराला के बेटे विकास बराला ने अब नियमित जमानत की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर कर दी है। मामले में पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में बुधवार को सुनवाई हुई। इस याचिका पर हाईकोर्ट में 7 दिसम्बर को अगली सुनवाई होगी।

vikal barla
vikal barla

बता दें कि इस दौरान अदालत को बताया गया कि विकास बराला की एक और अर्जी पर निचली अदालत में 6 दिसम्बर को सुनवाई होगी, जिसके चलते हाईकोर्ट जमानत याचिका पर फैसला करने के लिए अगली सुनवाई 7 दिसम्बर को करेगी। इससे पहले भी जिला अदालत विकास बराला की जमानत याचिका 4 बार खारिज कर चुकी है।

वहीं वर्णिका कुंडु की शिकायत पर ही विकास बराला और उसके दोस्त आशीष कुमार को चंडीगढ़ पुलिस ने 9 अगस्त को गिरफ्तार किया था। बाद में उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था। इसी मामले में विकास बराला पहले 4 चार बार जिला अदालत में अपनी जमानत की मांग को लेकर याचिका दायर कर चुका है और हर बार उसकी जमानत याचिका खारिज हो गई थी।

Related posts

नेपाल के पीएम की बच जाएगी कुर्सी..

Rozy Ali

नोटबंदी का दिखा असर, आतंकवाद और नक्सलियों को लगा करारा झटका

Rahul srivastava

स्मृति शेष : मवई चौराहे  पर बोले थे कल्याण, सभी आतंकवादी मुस्लिम ही क्यों?

Shailendra Singh