Breaking News featured देश

‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ की ओर अग्रसर नरेंद्र मोदी, बैठक का आह्वान

pm modi 8 'एक राष्ट्र एक चुनाव' की ओर अग्रसर नरेंद्र मोदी, बैठक का आह्वान

नई दिल्ली। भारत के पीएम नरेंद्र मोदी ने उक राष्ट्र एक चुनाव की वकालत करते हुए सर्वदलीय बैठक का का आह्वान किया है। इसके बाद मोदी लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से चर्चा करेंगे।
केंद्र सरकार ने नव निर्वाचित लोकसभा के पहले सत्र से एक दिन पहले 16 जून को सर्वदलीय बैठक हुई, विपक्ष का भी सहयोग मांगा। इन विधेयकों में तीन तलाक विधेयक भी है, जिसे केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पिछले बुधवार को मंजूरी दी।
पिछले साल अगस्त में भी कांग्रेस ने इसका सख्त विरोध किया था और इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, पी चिदंबरम समेत अन्य नेताओं ने विधि आयोग के समक्ष असहमति जताई थी। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी और कई मंत्रियों ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी और गुलाम नबी आजाद (कांग्रेस) सहित विपक्षी नेताओं से मुलाकात कर संसद के सुचारु संचालन में उनका सहयोग मांगा था।
कांग्रेस ने पिछले साल 3 अगस्त को विधि आयोग से कहा था कि वह लोकसभा और विधानसभा चुनाव एकसाथ कराए जाने के विचार का ‘पुरजोर’ विरोध करती है क्योंकि यह भारतीय संघवाद के बुनियादी ढांचे के खिलाफ है। वहीं समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक राष्ट्र एक चुनाव का समर्थन किया था और केंद्र सरकार को चुनौती देते हुए चुनाव करवाने के लिए कहा था।

Related posts

ट्विटर के जरिए पार्थिव पटेल ने किया क्रिकेट से संयास लेने का ऐलान, इस बार नहीं मिला खेलने का एक भी मौका

Aman Sharma

मथुरा- वृन्दावन विधान सभा के कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप माथुर को नोटिस जारी

piyush shukla

बलरामपुरः नोटबंदी के खिलाफ महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

kumari ashu