Breaking News दुनिया

पाकिस्तान में खाई में गिरी बस, 27 लोगों की मौत, 69 घायल

201442012361896734 20 पाकिस्तान में खाई में गिरी बस, 27 लोगों की मौत, 69 घायल

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक बस के पहाड़ से नीचे गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया है। इस यात्री बस के पहाड़ पर से गिरने से इसमें सवार 100 लोगों में से 27 लोगों की मौत हो गई है और 69 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद मौके पर राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बच यात्रियों से खचाखच भरी पड़ी थी।  थाना प्रभारी मुहम्मद अफजल ने बताया कि यात्री  सालाना आयोजित होने वाली धार्मिक सभा में शामिल होने के लिए रायविंड जा रहे थे।’ खबर के मुताबिक 13 घायलों की हालत गंभीर है और उन्हें रावलपिंडी ले जाया गया जबकि कई घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

201442012361896734 20 पाकिस्तान में खाई में गिरी बस, 27 लोगों की मौत, 69 घायल

मिली जानकारी के मुताबिक बस को इस्लामाबाद-लाहौर मोटरवे के रास्ते रायविंड जाना था, लेकिन इसके ड्राइवर ने दूसरा मार्ग लिया। अफजल ने बताया कि धुंध के कारण मोटरवे को रात 10 बजे के बाद बंद कर दिया जाता है और निर्धारित संख्या से अधिक यात्रियों को ले जाने वाली बसों पर जुर्माना लगाया जाता है, इसी कारण से चालक ने ग्रांड ट्रंक रोड से जाने का विकल्प चुना।’ उन्होंने बताया, ‘चालक इस इलाके से परिचित नहीं था और वह तेज गति से बस चला रहा था। एक ढलान से गुजरने के दौरान बस घाटी में गिर गई।

 

Related posts

भाजपा आज करेगी ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशियों का ऐलान, बदलनी पड़ी रणनीति

Aditya Mishra

कच्छ पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर साधा निशाना, ​कहा- विरोध करने वाले किसानों को गुमराह कर रहे

Aman Sharma

गौरी लंकेश की हत्या को लेकर बीजेपी विधायक जीवराव ने दिया विवादित बयान

piyush shukla