Breaking News featured देश

जाकिर नाइक पर कसा शिकंजा, हो सकता है केस दर्ज

Zakir Naik जाकिर नाइक पर कसा शिकंजा, हो सकता है केस दर्ज

नई दिल्ली। विवादित इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक के खिलाफ जल्द ही आतंकवाद निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया जा सकता है, खबरों के मुताबिक गृह मंत्रालय को मिली कानूनी सलाह में इस बात का जिक्र किया गया है।

Zakir Naik

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गृह मंत्रालय ने नाईक के कथिततौर पर लोगों को उकसाने वाले भाषणों सहित उसकी विवादित गतिविधियों के लिए उनके खिलाफ संभावित कार्रवाई के बारे में कानूनी राय मांगी थी और ऐसा माना जा रहा है कि गृह मंत्रालय को कानूनी राय मिल गई है, जिसमें कहा गया है कि विभिन्न मंचों से दिए गए नाईक के भाषणों से विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच कथित तौर पर वैमनस्य तथा आतंकवाद को बढावा मिला।

बता दें, जाकिर नाईक का जन्म 1965 में मुंबई में हुआ। मेडिकल की पढ़ाई पूरी करने के बाद जाकिर ने 1991 में इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन की स्थापना की थी। इस संस्था का मकसद गैर मुस्लिमों को इस्लाम का सही मतलब समझाना था और इसी मकसद से जाकिर ने खुद दुनिया भर में घूम-घूम कर कुरान और इस्लाम पर लेक्चर देना शुरू कर दिया। जाकिर पिछले 20 सालों में 30 से ज्यादा देशों में 2000 से भी ज्यादा सभाएं कर चुके हैं। जाकिर की सभाओं में खासी भीड़ जुटती है लेकिन, अपने कई बयानों की वजह से वो विवादों में रहे हैं।

Related posts

दोपहिया वाहनों पर टैक्स कटौती की टाइमलाइन तय नहीं: वित्त मंत्री

Mamta Gautam

राजधानी भोपाल में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में लगातार हो रहा इजाफा, IPC की गंभीर श्रेणियों के मुकदमों का बढ़ा ग्राफ

Trinath Mishra

यूपी में कोरोना संकट के बीच तैयारी पूरी, अस्‍पतालों की हो रही निगरानी, दूसरे राज्‍यों से हालात बेहतर

Saurabh