Breaking News featured देश बिज़नेस

दोपहिया वाहनों पर टैक्स कटौती की टाइमलाइन तय नहीं: वित्त मंत्री

gst meeting दोपहिया वाहनों पर टैक्स कटौती की टाइमलाइन तय नहीं: वित्त मंत्री

नई दिल्ली। गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (GST) काउंसिल की 41वीं बैठक में उम्मीद के मुताबिक कोई बड़ा फैसला नहीं हो पाया है। बैठक में दोपहिया वाहनों पर टैक्स कटौती को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। बैठक के बाद वित्त मंत्री Nirmala Sitaraman ने बताया कि दोपहिया वाहनों पर टैक्स कटौती को लेकर कोई टाइमलाइन तय नहीं है। अब संभावना जताई जा रही है कि काउंसिल की अगली बैठक में इस पर विचार हो सकता है। जीएसटी काउंसिल की अगली बैठक सितंबर में होगी।

कंपनसेशन के विकल्पों पर राज्यों ने मांगा एक सप्ताह का समय

इस बैठक में राज्यों को दिए जाने वाले कंपनसेशन पर चर्चा हुई। वित्त सचिव अजय भूषण पांडे ने बताया कि राज्यों को कंपनसेशन के दो विकल्पों पर चर्चा हुई है। इन दोनों विकल्पों पर विचार के लिए राज्यों ने 1 सप्ताह का समय मांगा है। वित्त सचिव ने बताया कि कंपनसेशन की यह व्यवस्था केवल वित्त वर्ष 2021 के लिए रहेगी।

वित्त सचिव ने वित्त वर्ष 2021 में 65 हजार करोड़ रुपए के कंपनसेशन से कलेक्शन की उम्मीद जताई। इन विकल्पों में पहला है या तो केंद्र उधार लेकर भुगतान करे या फिर दूसरा विकल्प है कि राज्य खुद आरबीआई से उधार लें।

वित्त सचिव ने बताया कि वित्त वर्ष 2021 में 2.35 लाख करोड़ का जीएसटी शॉर्टफॉल रह सकता है। इसमें से केवल 97 हजार करोड़ रुपए का शॉर्टफॉल जीएसटी लागू करने से होगा। जबकि शेष राशि का शॉर्टफॉल कोरोना महामरी के कारण होगा। वित्त सचिव ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण जीएसटी कलेक्शन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। वित्त सचिव के मुताबिक, अटॉर्नी जनरल ने राय दी है कि जीएसटी कलेक्शन के शॉर्टफॉल की पूर्ति कंसोलिडेटेड फंड ऑफ इंडिया से नहीं की जा सकती है।

वित्त सचिव ने बताया कि काउंसिल की बैठक में जीएसटी दरों में बढ़ोतरी को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। वित्त सचिव ने चालू वित्त वर्ष में 3 लाख करोड़ रुपए के कंपनसेशन कलेक्शन की उम्मीद जताई है। वित्त सचिव ने बताया कि राज्यों के जीएसटी कंपनसेशन के लिए अप्रैल से जुलाई अवधि का 1.5 लाख करोड़ रुपए बकाया है। कोरोनावायरस महामारी की ओर संकेत देते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि चालू वित्त वर्ष में दैवीय घटना की वजह से अर्थव्यवस्था में गिरावट आएगी।

अभी दोपहिया वाहनों पर 28 प्रतिशत जीएसटी

ऑटोमोबाइल सेक्टर लंबे समय से दोपहिया वाहनों पर लगने वाले जीएसटी में कटौती की मांग कर रहा है। मौजूदा समय में दोपहिया वाहनों पर 28 फीसदी जीएसटी लगता है। ऑटोमोबाइल सेक्टर से जुड़े लोग इसे घटाकर 18 फीसदी करने की मांग कर रहे हैं। बजाज ऑटो के एमडी राजीव बजाज का कहना है कि यदि जीएसटी दर घटकर 18 फीसदी पर आ जाती है तो दोपहिया वाहनों की कीमत 10 हजार रुपए तक कम हो सकती है।

वित्त मंत्री ने भी किया जीएसटी घटाने के सुझाव का समर्थन

जीएसटी घटाने के सुझाव पर वित्त मंत्री ने कहा कि ये वास्तव में एक अच्छा सुझाव है, इसे जीएसटी काउंसिल की बैठक में उठाया जाएगा, क्योंकि टू-व्हीलर न तो लग्जरी आइटम है और न ही नुकसानदेह आइटम। इस वक्त टू-व्हीलर पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है। सीआईआई की तरफ से कहा गया कि वित्त मंत्री ने भरोसा दिया कि इंडस्ट्री की ओर से दिया गया ये एक बेहतर सुझाव है, इसलिए टू-व्हीलर की जीएसटी दरों में बदलने के बारे में सोचा जाएगा।

Related posts

…आखिर किसके पास जाएगी ये मां ?

kumari ashu

मिट्टी घोटाले में बढ़ सकती हैं लालू और उनके परिवार की मुसीबतें

kumari ashu

राहुल गांधी विपक्ष पर फिर हुए हमलावर, कहा- मोदी-नीतीश सरकार ने गरीबों से की बर्बरता

Trinath Mishra