featured बिहार

मिट्टी घोटाले में बढ़ सकती हैं लालू और उनके परिवार की मुसीबतें

lalu prasad yadav 1 1 मिट्टी घोटाले में बढ़ सकती हैं लालू और उनके परिवार की मुसीबतें

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें हैं कि खत्म होने का नाम ही नहीं लेती। अभी चारा घोटाले का मामला शांत हुआ ही था कि अब कथित तौर पर मिट्टी घोटाले में लालू यादव का नाम सामने आ रहा है।

lalu prasad yadav 1 1 मिट्टी घोटाले में बढ़ सकती हैं लालू और उनके परिवार की मुसीबतें

मिट्टी घोटाले मामले सिर्फ लालू यादव ही नहीं बल्कि उनके पूरे परिवार की मुश्किलें बढ़ सकती है। दरअसल बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार ने वन एवं पर्यावरण विभाग से इस मामले की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा है। बताया जा रहा है कि अंजनी ने अधिकारियों से पूरे टेंडर की प्रक्रिया की जानकारी देने के लिए कहा है ताकि दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकें।

जांच के लिए तैयार हैं लालू

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने उन पर और उनके बेटे तेजप्रताप यादव पर लगे कथित ‘मिटटी घोटाले’ के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वे इस बारे में किसी भी जांच को तैयार हैं। भाजपा नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की ओर से दस्तावेजों के साथ लालू यादव और उनके बेटे पर लगाये गए आरोप पर प्रतिक्रिया देते कहा कि संजय गांधी जैविक उद्यान को मिट्टी बेचने का सवाल ही नहीं पैदा होता।

क्या है पूरा मामला

गौरतलब है कि भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर लालू प्रसाद और उनके बड़े बेटे तेज प्रताप यादव पर आरोप लगाते हुए कहा था कि यादव परिवार ने चिड़ियाघर की मिट्टी बेचकर अवैध तरीके से पैसा कमाया है।

सुशील कुमार के आरोपों के अनुसार राजधानी पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान में पिछले दिनों जो मिट्टी भरी गई है, वह कथित तौर पर लालू परिवार के निर्माणाधीन शापिंग मॉल से निकाली गई है।

 

Related posts

अग्निवीर भर्ती के दौरान दो सगे भाइयों की बिगड़ी तबीयत, इलाज के दौरान हुई मौत

Neetu Rajbhar

सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या आगमन, राम नगरी में किसानों को करेंगे संबोधित

Shagun Kochhar

नीरा उत्पादन से जुड़े किसानों को राहत, 12 जिलों में बेचने की छूट

Anuradha Singh