featured देश बिहार राज्य

बिहार में पुलिस ने 5 फूट गहरे तलाब से निकाली शराब की 770 बोतलें

bihar

पटना। बिहार में जब से शराबबंदी हुई है तब से शराब माफिया प्रदेश में शराब की सप्लाई के लिए लगातार नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं। ऐसे ही एक मामले में बिहार पुलिस ने तलाब के अंदर से शराब की 770 बोतले बरामद की है। मुजफ्फरपुर के कटरा पुलिस थाने के धनौर गांव में यह मामला सामने आया है। मुजफ्फरपुर डीएसपी गौरव पांडेय का कहना है कि धनौर हाईस्कूल के पीछे सरकारी तालाब से शराब की 770 बोतलें बरामद की गई हैं। पुलिस ने पांच घंटे की कड़ी मेहनत के बाद तालाब से शराब की बोतलें बाहर निकाली।

bihar
bihar

बता दें कि डीएसपी गौरव पांडेय का कहना है कि अवैध की बड़ी खेप को इलाके में भेजनी का जानकारी मिली थी। इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने जांच शुरू की और 5 फूट गहरे तालाब में शराब की 770 बोतलें बरामद की। पांडेय का कहना है कि इस मामले में स्थानीय सुजीत कुमार और बिट्टू कुमार का नाम सामने आ रहा है। पांडेय ने बताया कि फिलहाल दोनों आरोपी मौके से फरार हैं लेकिन उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। दोनों आरोपियों की तलाश जारी है। वहीं तालाब के पास ही बनी एक झोपड़ी से पुलिस ने इनमें से एक आरोपी की बाइक भी जब्त की है।

Related posts

कानपुर: पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत, पूरी चौकी सस्पेंड

bharatkhabar

मुजफ्फरनगर: इनरव्हील क्लब ने पर्यावरण के लिए शुरू किया बड़ा अभियान

Shailendra Singh

डीएलएफ के अध्यक्ष की भव्य बेटी ने लुटियंस क्षेत्र में खरीदा 477 करोड़ का बंगला

Rani Naqvi