featured Breaking News देश यूपी

कानपुर: पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत, पूरी चौकी सस्पेंड

UP POLICE कानपुर: पुलिस हिरासत में दलित युवक की मौत, पूरी चौकी सस्पेंड

कानपुर। कानपुर के चकेरी पुलिस स्टेशन की अहिरवां में पुलिस हिरासत में एक दलित शख्स की मौत के बाद बवाल मच गया है। मामले में पूरी पुलिस चौकी को सस्पेंड कर दिया गया है। खबर के अनुसार पुलिस चौकी के सभी 14 पुलिसकर्मियों के खिलाफ अपहरण और हत्या का केस भी दर्ज कर लिया गया है।

UP POLICE

दो दिन पहले पुलिस कमल वाल्मीकि नाम के एक शख्स को पूछताछ के लिए थाने लाई थी। उस पर चोरी का इल्जाम था। कल थाने में संदिग्ध परिस्थिति में उसका शव पाया गया। यह खबर जैसे ही फैली आरोपी के परिजनों ने थाने में हंगामा शुरू कर दिया। घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने पुलिस चौकी पर जमकर पथराव किया साथ ही पास की सड़क को जाम कर दिया।

घटना के विरोध में मृतक के परिजनों ने पुलिस चौकी पर पथराव किया और पास की सड़क को जाम कर दिया। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिसके बाद ही पता चल पाएगा कि मृतक ने खुदकुशी की या फिर पुलिस पिटाई की वजह से उसकी मौत हुई है।

Related posts

एसजीपीजीआई में रोबोट से किडनी ट्रांसप्लांट

Shailendra Singh

पूर्व राजपरिवार राजस्थान सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरा, रखी तीन मांगे

shipra saxena

कोविड वॉरियर्स का प्रशिक्षण: फार्मासिस्ट फेडरेशन ने सरकार से की बड़ी मांग

Shailendra Singh