Breaking News featured बिज़नेस

देशभर में अप्रैल से शुरू हो जाएंगे भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक: सिन्हा

post office jpg 1389108f देशभर में अप्रैल से शुरू हो जाएंगे भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक: सिन्हा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई भारतीय पोस्ट पेंमट बैक अगले साले अप्रैल से देशभर में अपनी सेवाएं देना शुरू करेगा। केंद्रीय संचार मंत्री मनोज सिंह ने इस बात ऐलान करते हुए कहा कि अप्रैल तक भारत में भारतीय पोस्ट बैंक पेमेंट की शाखाएं देश के 650 जिलों में खोल दी जाएगी और ये सभी शाखाएं डाकघरों से जुड़ी होगी, जोकि देश का सबसे बड़ा नेटवर्क होगा। बता दें कि ये बात मंत्री ने डाक टिकट संग्रह के शौकिन छात्रों के लिए वजीफे की दीनदयाल स्पर्श योजना को लॉन्च करते हुए कही। मंत्री ने बताया कि पेंमेंट बैंक की शाखाओं की शुरुआत रायपुर और रांची में चालु हो चुकी है।

post office jpg 1389108f देशभर में अप्रैल से शुरू हो जाएंगे भारतीय पोस्ट पेमेंट बैंक: सिन्हा

देश में डेढ लाख से ज्यादा अधिक डाक घर है और इन सभी की पेमेंट बैंक के तौर पर शुरू होने की संभावनाएं है। अभी तक निजी क्षेत्र में एयरटेल ने अपना पेमेंट बैंक लॉन्च किया है जो पिछले साल जनवरी में शुरू हुआ था। ढाई लाख दुकानदार उसके नेटवर्क में जुड़कर सेवाएं दे रहे हैं। इसके अलावा चीन की इंटरनेट फर्म अलीबाबा के नियंत्रण वाले पेटीएम ने भी इसी साल पेमेंट बैंक का काम शुरू किया है।

केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा ने कहा कि डाक विभाग की आमदनी बढ़ाने के लिए सरकार ने ये फैसला लिया है। डाक शौकिन बच्चों को प्रोत्साहित कर इस शौक के बारे में लोगों में जागरूकता पैदा करना उनमें से एक है।  इसके लिए इस वर्ष दीनदयाल ‘स्पर्श’ शिक्षावृत्ति योजना शुरू की जा रही है। इसके अंतर्गत 920 बच्चों को प्रति माह 500 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी। इस साल की छात्रवृत्ति के लिए चयनित छठी से नौवीं क्लास तक के छात्रों को 14 नवंबर बाल दिवस के दिन पुरस्कृत किया जाएगा।

Related posts

मां समेत परिवार के 5 बेटों की मौत, कोरोना ने किया हस्ता खेलता घर तबाह

Rani Naqvi

2002 के गुजरात दंगों को लेकर NCERT की किताबों में किया बदलाव

rituraj

9 फरवरी 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul