Breaking News बिज़नेस

जियो यूजर्स के लिए बुरी खबर, कंपनी ने सभी पुराने प्लान्स की वैलिडिटी घटाई

jio 1 जियो यूजर्स के लिए बुरी खबर, कंपनी ने सभी पुराने प्लान्स की वैलिडिटी घटाई
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के यूजर्स के लिए एक बुरी खबर है। सबसे सस्ता प्लान देने वाली जियो ने अब अपने प्लान्स के रेट बढ़ा दिए है। यहीं कंपनी अब ज्यादा कीमत पर कम डाटा दे रही है। इसके आलावा कंपनी ने कुछ डाटा प्लान्स को पूरी तरह से बंद कर दिया है। बंद किए गए प्लान्स में सबसे छोटे प्लान्स शामिल है। इन प्लान में 19 रुपये से लेकर 9999 रुपये वाले थे। इन प्लान्स के बंद होने के बाद अब यूजर्स को सबसे बड़ा प्री-पेड 4G डाटा प्लान नहीं मिलेगा।

reliance jio

 कंपनी ने 9999 रुपये वाला 13 महीने की वैलिडिटी वाले प्लान को बंद कर दिया है। सालभर से ज्यादा के इस प्लान में 780GB 4G डाटा मिलता था। बता दें कि इस डाटा काइस्तेमाल  यूजर कैसे भी और कभी कर सकता था , कंपनी ने कुल 4 डाटा प्लान बंद किए है। हालांकि जिन यूजर्स ने दिवाली पर 9999 रुपये का रिचार्ज कराया है उन्हें इसका फायदा 13 महीनों तक मिलता रहेगा। कंपनी ने अपने नए 9 प्लान्स को दिवाली के बाद लागू किया है, इसलिए दिवाली के समय पर कराए गए  प्लान्स का यूजर्स वैलिडिटि खत्म होने तक भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको बता दें कि जियों ने जो पुराने प्लान अपडेट किए हैं उनमें 149 रुपये, 399 रुपये, 509 रुपये, 999 रुपये औऱ 4999 रुपये वाले प्लान शामिल है। इन सभी प्लानों में पूरी तरह से बदलाव कर दिया गया है। हालांकि इनकी कीमत पूराने प्लान्स की तरह ही है,लेकिन इनमे अब यूजर्स को पुराने प्लान के जैसा फायदा नहीं मिलेगा कंपनी ने अपने इस नए फैसले में इन प्लान्स में डाटा कम कर दिया है और कुछ प्लान्स की वैलिडिटी भी घटा दी है।

Related posts

वेब सीरीज ‘तांडव’ पर बवाल, BJP के बाद मायावती ने की आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग

Aman Sharma

क्या गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री होंगे भाजपा में शामिल, दिल्ली हुए रवाना

bharatkhabar

युवा आगे आएं, टीका लगवाने के पात्र लोगों की करें मदद : पं. श्रीकान्त शर्मा

sushil kumar