featured देश राज्य

अब न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा हेमराज का परिवार

aarushi 3 अब न्याय के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगा हेमराज का परिवार

नई दिल्ली। 15-16 मई, 2008 की रात हुए आरुषि-हेमराज मर्डर मामले में नया मोड़ आ गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा दिए गए फैसले में आरुषि के पिता राजेश और मां नूपुर तलवार की रिहाई के बाद हेमराज का परिवार अब न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएगा। खासकर हाईकोर्ट के फैसले के बाद हेमराज के परिवार ने सीबीआइ पर जांच में हेराफेरी का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि उनके साथ न्याय नहीं किया गया।

aarushi
aarushi

बता दें कि हेमराज की पत्नी खुमकला की मानें तो उनके पास दिल्ली आने-जाने के पैसे नहीं हैं, लेकिन वह अपने पति हेमराज को न्याय दिलाने के लिए सुप्रीम कोर्ट जाएंगी। मरहूम हेमराज की पत्नी खुमकला के भाई अशोक कुमार ने बताया है कि तलवार दंपती के बरी हो जाने के बाद क्या सीबीआइ की कोई जिम्मेदारी नहीं बनती? बता दें कि अशोक कुमार पेश से इलेक्ट्रिशन हैं और परिवार की मदद के लिए इराक की अपनी नौकरी छोड़ घर लौट चुके हैं।

वहीं हेमराज की पत्नी अपने गांव धारापानी में रहती हैं जो काठमांडु से 118 किमी दूर है। हेमराज की विधवा खुमकला बन्जादे ने टाइम्स ऑफ इंडिया से विडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बात की। 50 साल की खुमकला ने कहा कि हमारे पास दिल्ली से अपने गांव आने-जाने का पैसा नहीं है, लेकिन हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। खुमकला ने कहा कि यह उनके पति हेमराज के लिए न्याय की लड़ाई है। तलवार दंपती पर रिहाई का फैसला सुनाते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सबूतों से छेड़छाड़ और गवाहों को प्लांट करने के लिए सीबीआई की निंदा की थी।

Related posts

अब जंतर-मंतर पर नजर नहीं आएंगी तनी हुई मुट्ठियां, नहीं होंगे प्रदर्शन

Rani Naqvi

लखनऊ में गिरा निर्माणाधीन मेट्रो पिलर, कई मजदूर घायल

bharatkhabar

आतंकी दुजाना के एनकाउंटर के बाद सेना और पुलिस ने किए कई बड़े खुलासे

piyush shukla