Breaking News दुनिया

अमेरिका और चीन के अच्छे संबंधों से विश्व में शांति स्थापित होगी: सिंगापुर

151014181550 china us flag अमेरिका और चीन के अच्छे संबंधों से विश्व में शांति स्थापित होगी: सिंगापुर

सिंगापुर। अमेरिका और चीन के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने कहा कि अमेरिका को चीन में अगर दूरियो की बजाए नजदीकिया बढ़ेगी तो इसका फायदा पूरे विश्व को होगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की खबर के मुताबिक लूंग ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त बयानों में ये टिप्पणी की है।

151014181550 china us flag अमेरिका और चीन के अच्छे संबंधों से विश्व में शांति स्थापित होगी: सिंगापुर
दरअसल अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप अगले महीने से अपने एशियाई दौरे की शुरुआत करेंगे। इसी को लेकर ली सीएन ने कहा कि चीन और अमेरिका दोनों बड़े देश हैं और इनके बीच अच्छे संबंधो से विश्व में स्थिरता, शांति और समृद्धी आएगी। उन्होंने कहा कि सिंगापुर को उम्मीद है कि अमेरिका,चीन के साथ स्थाई और सकारात्मक संबंध बनाए रखेगा।

सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने कोरियाई प्रायद्वीप में बढ़ रहे तनाव को देखते हुए कहा कि इसका कोई त्वरित और आसान समाधान नहीं है। बताते चलें कि ली अमेरिका के छह दिवसीय दौर पर हैं उनका ये दौरा शनिवार से शुरू हुआ था।उन्होंने कहा कि दबाव बनाना जरूरी है, लेकिन साथ ही वार्ता भी उतनी ही जरूरी है।

Related posts

कर्नाटक में मंत्रीमंडल में विस्तार या फेरबदल पर सीएम येदियुरप्पा बोले, BJP हाईकमान से बातचीत के बाद फैसला

Samar Khan

ढाई करोड़ की जवैलरी लूट कर फरार हुए डकैतो पर पुलिस ने कसा शिंकजा, तीन को किया ​गिरफ्तार

Trinath Mishra

अहंकार ही सारे दुःख का मूल कारण: मुक्तिनाथानन्द

Aditya Mishra