featured Breaking News देश राज्य

टेरर फंडिंग मामला में बड़ी कार्रवाई, सैयद सलाहुद्दीन का बेटा युसुफ गिरफ्तार

at the place of Vatali nia raids in kashmir terror funding pakistan

एनआईए (राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी) ने इन दिनों टेरर फंडिंग मामले में अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है। इसी कड़ी में एक बार फिर से टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। इस बार एनआईए ने हिज्बुल मुजाहिद्दीन के फाउंडर सैयद सलाहुद्दीन के बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। उसके बेटे का नाम शाहिद युसुफ है।

at the place of Vatali nia raids in kashmir terror funding pakistan
jammu kashmir nai

पेशे से सैयद सलाहुद्दीन का लड़का शाहिद युसुफ जम्मू कश्मीर सरकार के कृषि विभाग में जूनियर इंजिनियर के तौर पर कार्यरत है। शाहिद युसुफ को नई दिल्ली से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसकी गिरफ्तारी साल 2011 के एक मामले में की गई है। शाहिद युसुफ की गिरफ्तारी टेरर फंडिंग के 2011 के मामले में की गई है। टेरर फंडिंग मामले में जांच कर रही एनआईए के पास जानकारी आई थी कि शाहिद युसुफ कई दिनों से विदेश से पैसों की मांग कर रहा था। एनआईए को जानकारी मिली है कि शाहिद युसुफ सऊदी अरब में एजाज अहमद भट्ट से पैसे की मांग कर रहा था। एजाज के बारे में जानकारी है कि वह हिज्बुल मुजाहिद्दीन में है। फिलहाल अब एनआईए युसुफ को जल्द ही कोर्ट में पेश करने वाली है।

Related posts

मंत्रिमंडल समिति ने चीनी मिलों द्वारा देय उचित एवं लाभकारी मूल्य ‘एफआरपी’ के निर्धारण को मंजूरी दी

mahesh yadav

दिल्ली में दो संदिग्ध आतंकी लाल किले के पास से गिरफ्तार, दोनों आतंकी कश्मीर के रहने वाले

rituraj

सीएम योगी ने किया ‘निर्भया-एक पहल’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया

Kalpana Chauhan