featured Breaking News देश राज्य

45 ट्वीट के बाद भी नहीं मिला जवाब, अंत में सुरेश प्रभु के लिए लिखा कुछ ऐसा

suresh prabhu, launches, passenger, integrated, mobile app

महाराष्ट्र के नागपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें तत्काल रेल मंत्री पीयूष गोयल और पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के काम को लेकर तुलना की गई है। इस में कहा गया है कि इस वक्त से बेहतर तो पहले रेल व्यवस्था थी जब सुरेश प्रभु रेल मंत्री थे। यह सब कुछ ट्रेन में सफर कर रहे एक युवक ने ट्वीट कर कहा है।

suresh prabhu, launches, passenger, integrated, mobile app
ex rail minister suresh prabhu

दरअसल जयपुर मैसूर सुपरफास्ट में बैठकर जा रहे एक पति-पत्नी और उनके एक बेटे की टिकट कोट एस 2 में 63 नंबर बर्थ आरएसी में मिली थी। लेकिन कुछ शरारती तत्व उन्हें वहां पर बैठने नहीं दे रहे थे। इस सब से मोहन फकीरचंद उसकी पत्नी ज्योति काफी तंग हो गए थे। जिसके बाद मोहन ने एक के बाद एक 45 बार रेलवे को मदद के लिए ट्वीट किया। उन्हें नागपुर से कोटा की तरफ जाना था।

कई बार ट्वीट करने के बाद भी रेलवे की तरफ से कोई जवाब नहीं आया। आसपास ढूंढने के बाद भी कोई रेलवे कर्मचारी नजर नहीं आया। जानकारी है कि मोहन ने 6 घंटों तक लगातार पीयूष गोलय को 45 ट्वीट किए लेकिन कोई जवाब नहीं आया। जिसके बाद मोहन ने ट्वीट कर लिखा कि पूर्व रेल मंत्री सुरेश प्रभु के कार्यकाल में मैनेजमेंट अच्छा था और अगर अभी वह रेल मंत्री होते तो समस्या का समाधान जल्द निकल जाता। हालांकि इसके बाद भी उन्हें समस्या का समाधान मिला कि नहीं इस बात का पता नहीं लग पाया है।

Related posts

ओडिशा: भगवान राम पर फेसबुक टिप्पणी के बाद दो समुदाय में हिंसा

kumari ashu

लखनऊ: फिर बढ़े पेट्रोल के दाम, आम आदमी बेहाल

Aditya Mishra

दिल्ली में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़,तीन बदमाश गिरफ्तार

rituraj