Breaking News खेल

यूएई सरकार का फैसला, उत्तर कोरिया के नागरिकों को अब नहीं मिलेगा वीजा

visa 1 यूएई सरकार का फैसला, उत्तर कोरिया के नागरिकों को अब नहीं मिलेगा वीजा

दुबई। उत्तर कोरिया की मिसाइल प्रणाली के चलते संयुक्त अरब अमीरात ने एक अहम फैसला लिया है। यूएई ने उत्तर कोरिया के नागरिकों के लिए अपने देश के दरवाजे बंद करते हुए वहां के नागरिकों को वीजा जारी करना बंद कर दिया है। इसी के साथ यूएई ने पूर्वी एशियाई देशो के साथ अपने राजनायिक संबंधो में भी कटौती कर दी है। बता दें कि यूएई उत्तर कोरिया के नागरिकों के लिए वीजा प्रणाली को बंद करने वाल तीसरा अरब देश बन गया है। इससे पहले कुवैत और कतर भी उत्तर कोरिया को लेकर ये फैसला ले चुके है। visa 1 यूएई सरकार का फैसला, उत्तर कोरिया के नागरिकों को अब नहीं मिलेगा वीजा

यूएई की सरकारी न्यूज एजेंसी डब्ल्यूएएम की खबर के मुताबिक सरकार ने उत्तर कोरिया के साथ अपने सारे कुटनीतिक संबंध खत्म करते हुए वहां के नागिरकों के लिए वीजा आवेदन की प्रक्रिया को बंद कर दिया है। इसके अलावा यूएई ने उत्तर कोरिया में मौजूद अपने राजदूत को वापस बुला लिया है और साथ ही यूएई में  ंमौजूद उत्तर कोरिया के राजदूत का मिशन खत्म कर दिया है।

खबरों की माने तो यूएई की सरकार ने उत्तर कोरियाई कंपनियों को अपने साथ अमीरातों में काम न करने की मंजूरी देने का भी निर्णया लिया है। गौरतलब है कि सभी देशों के खंडन के बावजूद भी उत्तर कोरिया लगातर मिसाइल परीक्षण कर रहा है। उत्तर कोरिया ने हाल ही में बैलिस्टिक मिसाइल का टेस्ट किया है,जिसकी रेंज 6700 किलोमीटर तक बताई जा रही है। इस मिसाइल के जद में अलस्का भी आ गया है। हवसांग 14 इंटरकंटिनेंटल मिसाइल के टेस्ट को उत्तर कोरिया ने ऐतिहासिक बताया, उत्तर कोरिया ने फिर 29 अगस्त को जापान के ऊपर से बैलिस्टिक मिसाइल दागी थी। जोकि प्रशांत महासागर में जा गिरी थी, दक्षिण कोरिया और जापान की सरकार ने इसकी पुष्टि भी की थी।

Related posts

69000 शिक्षक भर्ती: ओमप्रकाश राजभर ने सरकार पर उठाए सवाल, ट्वीट कर बोला हमला

Aditya Mishra

क्रिसमस के मौके पर मुंबई वासियों को मिली पहली एसी लोकल ट्रेन की सौगात

Breaking News

अक्साई चीन और पीओके पर अमित शाह का बड़ा बयान, बोले ये है भारत का हिस्सा

bharatkhabar