Breaking News featured

अक्साई चीन और पीओके पर अमित शाह का बड़ा बयान, बोले ये है भारत का हिस्सा

amit shah 4 अक्साई चीन और पीओके पर अमित शाह का बड़ा बयान, बोले ये है भारत का हिस्सा

नई दिल्ली। राज्यसभा से पास होने के बाद जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल को गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में पेश किया. इस बिल पर चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि पाक अधिकृत कश्मीर और अक्साई चीन जम्मू-कश्मीर का हिस्सा है. अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर, भारत का अभिन्न अंग है. हम इसके लिए जान दे देंगे।

दरअसल, इस मुद्दे पर बहस के दौरान लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने अपनी राय रखनी शुरू की. चौधरी ने कहा कि केंद्र सरकार ने रातों-रात नियम को ताक पर रखकर कश्मीर के टुकड़े कर दिए. अधीर रंजन ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कश्मीर अंदरूनी मामला है, लेकिन अभी भी संयुक्त राष्ट्र साल 1948 से कश्मीर की मॉनिटरिंग करता आ रहा है।

अधीर रंजन चौधरी के इस बयान पर गृहमंत्री ने कहा, “आप स्पष्ट कर दें कि कांग्रेस का स्टैंड क्या है?  संयुक्त राष्ट्र कश्मीर को मॉनिटर कर सकता है.” अमित शाह ने कहा कि हमारे एजेंडे में पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानि पीओके भी शामिल है. साल 1948 में कश्मीर का विलय का मामला संयुक्त राष्ट्र में पहुंचाया गया था।

उन्होंने कहा कि इस बारे में कोई कानूनी विवाद नहीं है कि कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. भारत के संविधान और जम्मू-कश्मीर के संविधान में स्पष्ट लिखा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का हिस्सा है. जम्मू-कश्मीर के संविधान की चर्चा करते हुए अमित शाह ने कहा कि वहां के संविधान में स्पष्ट लिखा है कि जम्मू-कश्मीर भारतीय गणराज्य का अभिन्न हिस्सा है।

Related posts

संविधान दिवस के मौके पर जानें, ‘भारतीय संविधान’ की विशेषताएं

mahesh yadav

बुलंदशहर- दो पक्षों में चले डन्डे और गोलियां

Breaking News

बर्थडे स्पेशल: हिट फिल्मों के बाद भी इस फिल्म को अपने बच्चों को नहीं दिखाना चाहते अक्षय कुमार

Rani Naqvi