Breaking News दुनिया देश

ग्लोबल हंगर के इंडेक्स में पिछड़ा भारत, 97वें से खिसक कर 100वें पायदान पर पहुंचा

poverty ग्लोबल हंगर के इंडेक्स में पिछड़ा भारत, 97वें से खिसक कर 100वें पायदान पर पहुंचा

नई दिल्ली। एक तरफ देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबी हटाओ का नारा दे रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ देश में भुखमरी की समस्या बढ़ गई है। दरअसल संयुक्त राष्ट्र के ताजा ग्लोबल हंगर इंडेक्स में भारत 97वें नंबर से नीचे खिसक कर 100 वें स्थान पर पहुंच गया है। ग्लोबल हंगर इंडेक्स रिपोर्ट-2017 के मुताबिक इस मामले में भारत उत्तर कोरिया, बांग्लादेश, नेपाल और म्यांमार जैसे देशों से भी पीछे हो गया है। हांलाकि भारत इस मामले में पाकिस्तान से आगे है।poverty ग्लोबल हंगर के इंडेक्स में पिछड़ा भारत, 97वें से खिसक कर 100वें पायदान पर पहुंचा

इंटरनेशनल फूड पॉलिसी रिसर्च इंस्टीटयूट ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि भारत में कुपोषण से पीड़ित बच्चों की दर करीब 49 फीसदी है और तो और देश में भुखमरी की समस्या ने विकराल रुप धारण किया हुआ है। बता दें कि पिछले साल भारत भुखमरी के मामले में 97वें पायदान पर था जो अब तीन अंक खिसक कर 100वें  पायदान पर आ गया है। भारत विश्व के 119 गरीब देशों की लिस्ट में 100वें पायदान पर है। हालांकि भारत, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से आगे है।

बताया जा रहा है कि साल 2017 में भारत का ग्लोबल हंगर इंडेक्स 31.4 के स्कोर के साथ धीरे-धीरे सबसे ऊंच श्रेणा में आ रहा है। जिसके कारण दक्षिण एशिया इस साल ग्लोबल हंगर इंडेक्स में सबसे खराब प्रदर्शन करने वाले क्षेत्रों में गिना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक इस सूंचकांक में चीन की रैकिंग 29, नेपाल 72, म्यांमार 77, श्रीलंका 84 और बांग्लादेश 88वें स्थान पर हैं। हालांकि पाकिस्तान और अफगानिस्तान भारत से पीछे 106 और 107वें पायदान पर हैं।

 

Related posts

पीएम मोदी ने किए ऑक्सीजन प्लांट समर्पित, कहा- जिस धरती से योग और आयुर्वेद जैसी शक्तियों को बल मिला उसी धरती से ऑक्सीजन प्लांट समर्पित किए

Saurabh

UP Elections: कार्यकर्ताओं तक चुनावी सामग्री पहुंचाने में लगी कांग्रेस, बैग हो रहे तैयार

Shailendra Singh

लोहिया संस्थान से मृत कोरोना मरीज का मोबाइल, रुपए चोरी

sushil kumar