featured Breaking News देश राज्य

नाथुला बॉर्डर का रक्षा मंत्री ने किया दौरा, चीनी सैनिकों ने ली तस्वीर

defence minister नाथुला बॉर्डर का रक्षा मंत्री ने किया दौरा, चीनी सैनिकों ने ली तस्वीर

अपना पदभार संभालने के बाद से ही रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण एक्शन में दिखाई दे रही हैं। अब निर्मला सीतारमण ने भारत-चीन सीमा पर नाथुला इलाके का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने कई अधिकारियों से बात की। जिसके बाद उन्होंने गंगटोक से 52 कि.मी दूसी नाथुला सड़क मार्ग का दौरा किया और वहां तैनात आईटीबीपी के अधिकारियों से मुलाकात की।

defence minister नाथुला बॉर्डर का रक्षा मंत्री ने किया दौरा, चीनी सैनिकों ने ली तस्वीर
defense minister

वही निर्मला सीतारमण के दौरे के दौरान एक खास बात नजर आई। यहां नाथुला सड़क मार्ग पर पहुंचने के बाद एक अनोखा नजारा देखने को मिला। यहां चीनी सैनिकों ने रक्षा मंत्री की तस्वीर ली, ऐसे में रक्षा मंत्री ने भी हाथ हिला कर उनका अभिवादन किया। इस सब की जानकारी उन्होंने अपने ट्वीटर अकाउंट पर भी शेयर की। इसके साथ रक्षा मंत्री ने लिखा कि नाथुला पहुंचने के बाद बाड़ के दूसरी तरफ चीनी सैनिकों ने उसकी तस्वीर ली। वही इसके साथ रक्षा मंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित भी किया गया।

हालांकि वह सिक्किल के सीमावर्ती तथा डोकलाम का हवाई सर्वेक्षण करने वाली थीं लेकिन मौसम खराब होने के कारण उन्होंने ऐसा नहीं किया। वही लेफ्टिनेंट जनरल अभय कृष्णा (पूर्वी कमान के चीफ) ने रक्षा मंत्री को सुरक्षा तैयारियों के बारे में अधिक जानकारी दी। आपको बता दें कि हाल ही में डोकलाम मुद्दे को शांतिपूर्वक खत्म किया गया है। 70 दिनों के करीब चले चीन भारत डोकलाम मुद्दे के बाद निर्मला सीतारमण का यह दौरा हुआ है।

Related posts

साल 2021 की पहली अमावस्या कल, जानें शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Aman Sharma

सिलेंडर में आग लगने से जबरदस्त विस्फोट, चंद मिंटो जलकर खाक हुई दुकान

Aman Sharma

उल्का पिंड से टकराने से बाल-बाल बची पृथ्वी, जानिए कब हुआ ये खौंफनाक हादसा..

Rozy Ali