Breaking News दुनिया

सऊदी अरब: जेद्दा के अल-सलाम पैलेस में फायरिंग, तीन लोगों की मौत

1 1 सऊदी अरब: जेद्दा के अल-सलाम पैलेस में फायरिंग, तीन लोगों की मौत

जेद्दा। सऊदी अरब के जेद्दा में स्थित अल-सलाम रॉयल पैलेस में फायरिंग की घटना सामने आई है। यहां एक-47 राइफल लेकर घुसे एक शख्स ने अंधाधून गोलीबारी करनी शुरू कर दी,जिसमे तीन लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। इन तीनों लोग की पहचान पैलेस के गाडर्स के रूप में हुई है। हालांकि पैलेस में मौजूद एक सुरक्षा कर्मी ने हमलावर को मार गिराया है। मिली जानकारी के मुताबिक हमलावर की पहचान 28 साल के मंसूर अल-आमरी के तौर पर हुई है और वो सऊदी अरब के जेद्दा का ही रहने वाला है।

 

1 1 1 सऊदी अरब: जेद्दा के अल-सलाम पैलेस में फायरिंग, तीन लोगों की मौत

इस हमले की जांच कर रही सऊदी अरब की इंटीयर मिनिस्ट्री सिक्युरिटी स्पोक्सपर्सन के मुताबिक हमलावर ने अल-सलाम पैलेस के वेस्टर्न गेट पर फायरिंग की, जिसमें दो तीन गार्ड मारे गए और तीन लोगों के जख्मी होने की खबर है। अल-अरबिय न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक हमलावर के पास से एक एके-47 राइफल और तीन पेट्रोल बम मिले है। इस हमले के बाद अमेरिका ने सथर्कता दिखाते हुए वहां रहने वाले अपने नागिरकों को एहतियात बरतने के लिए कहा है।

अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि जेद्दा की यात्रा करते समय एहतियात बरते और वॉर्निंग के तौर पर बताई गई बातों का ध्यान रखें। बताते चलें कि हमले की अभी तक असली वजह सामने नहीं आई है। हालांकि की ये आशंका जताई जा रही है कि इस हमले में आईएस का हाथ हो सकता है। इस हमले को लेकर नेशनस सिक्युरिटी एजेंसी ने कहा कि सऊदी पुलिस ने इस हफ्ते आतंकी गुट आईएस के ठिकानों छाप पर मारे थे। इसलिए हो सकता है कि ये हमला सऊदी में अपना डर कायन करने के इरादे से आईएस ने किया हो।

 

Related posts

फायरिंग से नौशहरा में स्कूल बंद, जवाबी कार्रवाई में 4 पाक सैनिकों की मौत

kumari ashu

बंपर भर्तियां: 24 लाख से ज्यादा बेरोजगारों को मिला रोजगार, जल्द भरे जाएंगे लाखों पद

Aman Sharma

कार-स्कूटी में जबरदस्त भिड़ंत, चार फिट हवा में उछला युवक

bharatkhabar