featured Breaking News देश

म्यामांर के राष्ट्रपति ने ताजमहल का दीदार किया

maymar president म्यामांर के राष्ट्रपति ने ताजमहल का दीदार किया

आगरा। म्यांमार के राष्ट्रपति यू हटिन क्याव ने अपने चार दिवसीय भारत दौरे के दूसरे दिन रविवार को ताजमहल का दीदार किया। आगंतुक पुस्तिका में राष्ट्रपति ने लिखा, “एक स्थान जिसे हम देखना चाहते हैं। वास्तव में यह भारत की माहनता और कला की गुणवत्ता का गवाह है।” 17वीं सदी के स्मारक की देखरेख करने वाले (केयर टेकर) मुन्नाजर अली के अनुसार, राष्ट्रपति ताज महल परिसर में करीब एक घंटे तक रहे।

maymar president

राष्ट्रपति ने संदेश में आगे कहा, “इस दौरे को सफल बनाने में काफी समय देने और प्रयास करने के लिए हम आपको धन्यवाद देते हैं। सही में यह विश्व के आश्चर्यो में शुमार होने लायक है।”क्याव शनिवार को बिहार के बोधगया पहुंचे, जहां उन्होंने पवित्र महाबोधि मंदिर में पूजा-अर्चना की। राष्ट्रपति के साथ उनकी पत्नी और म्यांमार का 31 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल है, जिसमें पांच मंत्री, सरकारी अधिकारी और उनके परिजन शामिल हैं। नई दिल्ली में सोमवार को क्याव की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात होने की संभावना है। इस साल मार्च महीने में नोबेल पुरस्कार विजेता आंग सान सू की की पार्टी ‘नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी’ के सत्ता में आने के बाद म्यांमार के राष्ट्रपति का यह पहला दौरा है।

 

Related posts

तेजी से वजन घटाना है तो कीजिए पुदीना का इस्तेमाल, जानिए कैसे

Aditya Mishra

पीएम मोदी ने बदला लेने के लिए नीतीश को गुजरात चुनाव में प्रचार करने से रोका: तेजस्वी

Breaking News

 उत्तराखंड में हुआ दर्दनाक हादसा,पिकअप वाहन कल्पगंगा नदी में गिरा

rituraj