featured Breaking News देश राज्य

वरुण गांधी के बचाव में आए दिग्विजय सिंह, ‘वह बीजेपी में फिट नहीं बैठते हैं’

varun gandhi and digvijay singh वरुण गांधी के बचाव में आए दिग्विजय सिंह, 'वह बीजेपी में फिट नहीं बैठते हैं'

रोहिंग्या मुस्लिमों का मुद्दा इन दिनों खूब सुर्खियों में छाया हुआ है। लेकिन इनके प्रति अपने विचार प्रकट करने के बाद बीजेपी सांसद वरुण गांधी को कई तरह की आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन उनके बचाव में अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह मैदान में आए हैं। दिग्विजय सिंह ने कहा कि वरुण गांधी बीजेपी में फिट नहीं बैठते हैं।

varun gandhi and digvijay singh वरुण गांधी के बचाव में आए दिग्विजय सिंह, 'वह बीजेपी में फिट नहीं बैठते हैं'
digvijay singh

दिग्विजय सिंह ने कहा कि वरुण गांधी नेहरू-गांधी परिवार के हैं और वह अपने परिवार जैसी ही विचारधारा रखते हैं। वरुण गांधी यूपी के सुल्तानपुर से सांसद हैं। आपको बता दें कि रोहिंग्या मुस्लिमों के मुद्दे पर बीजेपी के सांसद वरुण गांधी ने सरकार को एक परंपरा याद दिलाई थी। उन्होंने अतिथि देवो भव: की परंपरा को याद दिलाते हुए कहा है कि रोहिंग्या मुस्लिमों की मदद करनी चाहिए। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि भारत को रोहिंग्या मुस्लिमों की मदद करनी चाहिए।

हालांकि भारत की तरफ से पहले ही साफ किया जा चुका है कि भारत रोहिंग्या मुस्लिमों को शरण नहीं देगा क्योंकि जमीनी हकीकत की तौर पर रोहिंग्या मुस्लिम देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा हैं। बीच में ऐसी भी खबरें सामने आई थीं कि रोहिंग्या मुस्लिमों के संपर्क पाकिस्तान के आतंकी संगठनों के साथ भी हैं।

ऐसे में सुल्तानपुर से बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने कहा कि रोहिंग्या मुस्लिमों को शरण देने से पहले सुरक्षा चिंताओं का आंकलन भी करना चाहिए। हालांकि वरुण गांधी का ऐसा कहना सरकार से बिल्कुल हटकर है। वरुण गांधी के अनुसार भारत को रोहिंग्या मुस्लिमों को शांति पूर्वक घर भेजने में मदद करनी चाहिए। उन्होंने कहा है कि निवास की व्यवस्था एक बड़ी समस्या है।

Related posts

केंद्र सरकार ने जारी की राज्यों के लिए गाइडलाइन, आसान भाषा में समझिये

Aditya Mishra

लखनऊ: कर्मचारी लल्लन पांडेय की दूसरी पूर्ण तिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Shailendra Singh

विद्युत आपूर्ति के क्षेत्र में राजधानी बनेगी स्मार्ट

Shailendra Singh