featured देश बिहार राज्य

पार्टी के फैसले का स्वागत, लेकिन अपमानित करके नहीं निकालना चाहिए था: अशोक चौधरी

ashok chaudhary

पटना। कांग्रेस ने अपनी पार्टी से बिहार ईकाई के प्रमुख अशोक चौधरी को उनके पद से तुरंत प्रभाव से हटा दिया। हालंकि अभी तक पार्टी में उनकी जगह किसी को नहीं दी गई है। इसको लेकर अशोक चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं पार्टी के लिए गए फैसले का स्वागत करता हूं। लेकिन जिस तरह से मुझे पार्टी से अपमानित करके निकाला गया वो नहीं होना चाहिए था। मुझे इसका दुख है। फिलहाल अभी मेरा पार्टी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है लेकिन ये भी मंजूर नहीं है कि कोई हमें अपमानित करे।

ashok chaudhary
ashok chaudhary

बता दें कि कांग्रेस महासचिव जनार्दन द्विवेदी का कहना है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने अशोक चौधरी को बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से हटा दिया है। कांग्रेस पार्टी की ओर से यह कदम इन खबरों के बीच आया है कि पार्टी की राज्य इकाई में दो फाड़ हो सकता है जिसमें से एक धड़े की अगुवाई चौधरी कर सकते हैं। चौधरी ने हाल में आरोप लगाया था कि एक वर्ग पार्टी की बिहार इकाई में बगावत को हवा देने के लिए उनका नाम लेकर उनकी छवि खराब कर रही है।

वहीं बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 27 विधायक हैं। बिहार में जदयू के महागठबंधन से हटने के बाद इस बात को लेकर आशंकाएं थीं कि उसके कुछ विधायक जदयू में जा सकते हैं। हालांकि कांग्रेस ने दावा किया था कि उसने स्थिति पर नियंत्रण कर लिया है। पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले माह 20 से अधिक विधायकों से मुलाकात कर पार्टी के कामकाज के बारे में उनकी अलग अलग राय जानी थी। पार्टी सूत्रों के अनुसार राहुल ने कांग्रेस विधायकों को बुलाकर इसलिए बातचीत की थी ताकि पार्टी की राज्य इकाई में विभाजन को टाला जा सके।

Related posts

India vs New Zealand: 18 जनवरी से न्यूजीलैंड-भारत के बीच खेली जाएगी ODI और T20 सीरीज, यहां देखें पूरा शेड्यूल

Rahul

IndiGo Flight: महिला यात्री की तबीयत बिगड़ने पर फ्लाइट की जोधपुर में इमरजेंसी लैंडिंग, अस्पताल में हुई मौत

Rahul

राजस्थान: अजमेर में दर्दनाक हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला और दो बेटियां की मौत

Rahul