featured देश

केंद्र कश्मीर पर बातचीत शुरू करे: असदुद्दीन ओवैसी

Owaisi केंद्र कश्मीर पर बातचीत शुरू करे: असदुद्दीन ओवैसी

हैदराबाद। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि जम्मू एवं कश्मीर के हालात सामान्य करने के लिए केंद्र सरकार को तत्काल वार्ता शुरू करनी चाहिए। कश्मीर के हालात पर चिंता व्यक्त करते हुए हैदराबाद से सांसद ने कहा कि अगर अभी बातचीत की पहल शुरू नहीं की गई, तो बाद में वार्ता के लिए कोई नहीं होगा, क्योंकि राजनीतिक पार्टियां अपना महत्व खोती जा रही हैं। घाटी में शनिवार को कर्फ्यू का 50वां दिन था।

Owaisi

ओवैसी ने संवाददाताओं से कहा, “विशेषज्ञों का कहना है कि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) तथा नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) अपना राजनीतिक महत्व खोती जा रही हैं, जबकि अलगाववादी भी अपनी जमीन खो रहे हैं।” उन्होंने कहा, “हम अनिश्चितता के भंवर में प्रवेश कर रहे हैं।”

उन्होंने रॉ के एक पूर्व प्रमुख के हवाले से कहा कि दक्षिण कश्मीर एक स्वतंत्र क्षेत्र बनता जा रहा है। सांसद ने कहा कि वार्ता शुरू करने के लिए सरकार के पास कई तरह के तरीके और सूत्र हैं। उन्होंने कहा, “यह समय सरकार को गंभीरता से सोचने का है।”

उन्होंने पीडीपी-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार के एजेंडे की ओर इशारा करते हुए कहा कि इसका मकसद अलगाववादियों सहित सबके साथ बातचीत करना है। गोदावरी नदी के पानी का इस्तेमाल करने को लेकर तीन बैराजों के निर्माण के लिए तेलंगाना द्वारा महाराष्ट्र के साथ इस सप्ताह के शुरुआत में हुए समझौते का ओवैसी ने स्वागत किया। ओवैसी ने समझौते का विरोध कर मुद्दे के राजनीतिकरण के लिए कांग्रेस की आलोचना की। उन्होंने दावा किया कि इस समझौते से तेलंगाना को फायदा होगा, क्योंकि परियोजनाएं साल 2019 में पूरी हो जाएंगी।

Related posts

राजा कार्ल, स्वीडन की रानी सिल्विया पांच दिवसीय भारत यात्रा पर, विदेश मंत्री जयशंकर की मुलाकात

Trinath Mishra

सीएम योगी ने शारदीय नवरात्रि में अष्टमी और नवमी के मौके पर प्रदेशवासियों को दीं शुभकामनाएं

Kalpana Chauhan

वसीम बारी के परिवार की मद्दद करने पहुंचे राम माधव व् डॉ जितेंद्र  सिंह 

Rozy Ali