देश

सचिन ने किया ‘स्वस्थ भारत’ अभियान का समर्थन

Sachin सचिन ने किया 'स्वस्थ भारत' अभियान का समर्थन

बेंगलुरू। महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को ‘स्वस्थ भारत’ अभियान के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाते हुए कहा कि शारीरिक स्वास्थ्य और स्वस्थ जीवनशैली राष्ट्र निर्माण के लिए अहम हैं। यहां एक सुपर स्पेशालिटी स्वास्थ्य केंद्र ‘एस्टर सीएमआई अस्पताल’ का उद्घाटन करने के बाद सचिन ने कहा, “सिर्फ खिलाड़ियों को ही उच्च स्वास्थ्य सेवाएं नहीं मिलनी चाहिए और मैं अपने अनुभव से पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूं कि स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता जल्द से जल्द स्वस्थ कर देती है।”

Sachin

25 वर्षो के क्रिकेट करियर के दौरान कई बार चोटों से जूझने वाले भारत रत्न सचिन ने अपनी स्मृतियों को दोहराते हुए कहा कि पेशेवर चिकित्सकों और फिजियोथेरेपिस्ट का सहयोग न होता वह इतने वर्षो तक क्रिकेट नहीं खेल पाते।

सचिन ने पेशे से बाल चिकित्सक अपनी पत्नी अंजली का संदर्भ देते हुए कहा, “मेरे घर में भी एक पेशेवर चिकित्सक है, जो मेरी सबसे अच्छी साझेदार भी हैं।”

राज्यसभा सांसद सचिन ने उम्मीद जताई कि यह अस्पताल बेंगलुरू में स्वास्थ्य सेवा की गुणवत्ता में इजाफा करेगा और कहा कि अस्पताल में चिकित्सकों एवं सहायक चिकित्सकों का बेहद पेशेवर दल है जो अपनी प्रतिष्ठा के अनुकूल उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवा प्रदान करेगा।

Related posts

GST के नए नियमों के अनुसार डेली यूज की चीज़े हुई सस्ती

kumari ashu

मोनालिसा का गाना ‘कवन जादू’ बटोर रहा खूब सुर्खियां, जानें अब तक कितने मिले व्यूज

Aman Sharma

यूपी के किंग की तारीख पक्की लेकिन नाम पक्का नहीं

shipra saxena