featured यूपी

98 रुपए के इजेक्शन को रेमडेसेविर का रैपर लगाकर 20 हजार में बेच रहे थे, पांच गिरफ्तार

98 रुपए के इजेक्शन को रेमडेसेविर का रैपर लगाकर 20 हजार में बेच रहे थे, पुलिस ने ऐसे पकड़ा

लखनऊ। लखनऊ में लोगो की जान से खिलवाड़ कर कालाबाजारी करने वाले 5 हैवानी दरिंदो को कमिश्नरेट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कमिश्नर ऑफ पुलिस डीके ठाकुर, संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मोडिया व संयुक्त पुलिस आयुक्त अपराध एन के चौधरी के निर्देशन में अपराधियों की ताबड़तोड़ गिरफ्तारी जारी है।

कालाबाजारी के खिलाफ अभियान चला रही पुलिस

पुलिस ने 98 रुपए की कीमत वाले इंजेक्शन पर रेमिडेसिवीर का रैपर लगाकर कालाबाज़ारी करने वाले 5 दरिंदो को अमीनाबाद पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है। डीसीपी वेस्ट देवेश पांडे, एडीसीपी राजेश कुमार श्रीवास्तव के दिशा निर्देशन व एसीपी कैसरबाग पंकज श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में अमीनाबाद पुलिस ने कालाबाज़ारी करने वालो पर ये शिकंजा कसा है।

बुरे समय में लोगों की जिंदगी से कर रहे थे खिलवाड़

बता दें कि ये लोग बुरे वक्त में लोगो की मजबूरी का फायदा उठा कर नकली इंजेक्शन 15 से 20 हज़ार में बेचकर लोगो की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रहे थे। मनीष तिवारी उर्फ तपन, विकास कुमार दीक्षित, मोहित पांडे, प्रवीण वर्मा, सुफियान नामक 5 दरिंदो को इंस्पेक्टर अमीनाबाद आलोक कुमार राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गिरफ्तार किया है।

इसके साथ ही पुलिस ने 240 PIP T 4, 5 GM इंजेक्शन के पैकेट, 59 रेमिडेसिवीर की शीशी, 4224 रेमिडिसिवीर इंजेक्शन के लेवल, 81840 रुपए नकदी और एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।

कोरोना महामारी में किया जा रहा जान से खिलवाड़

बता दें कि कोरोना महामारी के बीच लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाले बहुत से वाक्ये सामने आ रहे हैं। कहीं पर ऑक्सीजन के सिलेंडर की कालाबाजारी चल रही है तो कहीं पर रेमडेसेविर दवाई की जमाखोरी देखने को सामने आ रही है।

ये मामला इससे भी ज्यादा खतरनाक है क्योंकि इसमें रेमडेसेविर दवाई का रैपर लगाकर नकली दवाई बेची जा रही थी। पुलिस को ऐसे दरिंदों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है। कोरोना महामारी में इस समय लगातार ऐसे मामले देखने को सामने आ रहे हैं। आक्सीमीटर मशीन को भी ज्यादा दाम पर बेचने का मामला सामने देखने में आ रहा है।

Related posts

शहीदों के सम्मान में कारगिल श्रद्धांजलि गीत का विमोचन

bharatkhabar

धरा का धरा रह गया “‘आपकी राय आपका बजट” कार्यक्रम, सीएम के पास नहीं था समय

Vijay Shrer

सचिन पायलट ने सीएम राजे पर साधा निशाना, कहा जनता से किये वादे पूरे करने में असफल रही

mohini kushwaha