featured देश

850 विदेशी मुसलमान अगर जमात में नही गए तो कहा गए थे? क्या किया भारत आकर?

जमाती 850 विदेशी मुसलमान अगर जमात में नही गए तो कहा गए थे? क्या किया भारत आकर?

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ, क्वारेंटाइन सेंटर में मौजूद जमातियों से पूछताछ, करीब 850 विदेशी जमातियों से हो चुकी

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने की पूछताछ, क्वारेंटाइन सेंटर में मौजूद जमातियों से पूछताछ, करीब 850 विदेशी जमातियों से हो चुकी पूछताछ, टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे ,घूमने के दौरान जलसा देखने गए। इसी तरह कई मस्जिदों में गए ,जमात के लिए भारत नहीं आए ,विदेशी जमातियों के बयान से गृह मंत्रालय सकते में।

बहुचर्चित निजामुद्दीन मरकज मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने विदेशी जमातियों से पूछताछ की। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरान कुछ विदेशी जमातियों ने बताया है कि वे 20 मार्च को ही मरकज से निकलना चाह रहे थे लेकिन मौलाना साद ने उन्हें रुकने के लिए कहा। इसके बाद तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा और ज्यादा कस गया है।

https://www.bharatkhabar.com/first-corona-then-rain-and-now-summer-havoc-meteorological-department-issued-an-alert/

दिल्ली के क्वारंटीन सेंटरों में कुल 916 जमाती

दिल्ली के क्वारंटीन सेंटरों में कुल 916 जमाती हैं। इन सभी का क्वारंटीन पीरियड पूरा हो चुका है। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वीजा नियमों में गड़बड़ियों को लेकर इनमें से 850 से पूछताछ पूरी कर ली है। सोमवार तक बाकी बचे 66 विदेशी जमातियों से भी पूछताछ पूरी होने की उम्मीद है।

टूरिस्ट वीजा पर आकर मजहबी गतिविधियों में की शिरकत

सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस ने इन विदेशी जमातियों के पासपोर्ट और यात्रा दस्तावेज ले लिए हैं। पुलिस पूछताछ के जरिए यह जानना चाहती है कि जमातियों ने आखिर किस आधार पर वीजा लिया था। ज्यादातर जमाती टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे, लेकिन मजहबी गतिविधियों में लिप्त रहे जो वीजा नियमों का उल्लंघन है।

मध्य मार्च में निजामुद्दीन मरकज में जुटे थे 2041 विदेशी जमाती

मध्य मार्च में तबलीगी जमात के दिल्ली स्थित अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय निजामुद्दीन मरकज में हुए मजहबी जलसे में 67 देशों से 2041 जमातियों के अलावा देश के कई राज्यों से आए जमातियों ने शिरकत की थी। यह जलसा तब किया गया जब दिल्ली में धार्मिक, राजनीतिक आयोजनों और लोगों के भीड़ इकट्ठा करने पर रोक लगी थी। मरकज में कुछ कोरोना संक्रमित जमाती भी थे, जिनसे बाकी जमातियों में संक्रमण फैला।

दिल्ली पुलिस को है तबलीगी जमात के मुखिया मौलाना साद की तलाश

मार्च के आखिर में दिल्ली पुलिस ने मरकज को खाली कराया और जमातियों को क्वारंटीन में रखकर उनकी जांच की गई। इनमें से कई कोरोना संक्रमित पाए गए। मरकज से अपने-अपने राज्यों में गए जमातियों की वजह से उन राज्यों में भी तेजी से कोरोना के मामले बढ़े। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने मौलाना साद समेत तबलीगी जमात से जुड़े लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

यूपी में तो विदेशी जमातियों के खिलाफ चार्जशीट तक हो चुकी है दायर

यूपी जैसे कई राज्यों में विदेशी जमातियों के क्वारंटीन की अवधि पूरा होने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। यूपी पुलिस तो 7 विदेशियों समेत 18 जमातियों के खिलाफ चार्जशीट भी दायर कर चुकी है।

Related posts

भारतीय टीम के लगातार हो रहे मैच से खफा हुए कप्तान, कहा दो श्रृंखलाओं के बीच मिले ब्रेक

Breaking News

योगी सरकार के क्लस्टर मॉडल से ग्रामीण इलाकों में तेज हुई टीकाकरण की रफ्तार

Neetu Rajbhar

भारत बायोटेक ने बोतलबंद पानी से सस्ती वैक्सीन देने का किया था वादा, लेकिन Covaxin तीसरा सबसे महंगा टीका !

Rahul