featured धर्म

25 मई से शुरू हो रहा नौतपा, इन पांच दिनों में पड़ेगी खूब भीषण गर्मी..

nautapa 1 25 मई से शुरू हो रहा नौतपा, इन पांच दिनों में पड़ेगी खूब भीषण गर्मी..

कोरोना के कहर बीच एक और बुरी खबर आयी है। जिसने लोगों की परेशानियां और भी ज्यादा बढ़ा दी हैं। 25 मई से नौतपा शुरू हा रहा है। नौतपा के शुरू होते ही भीषण गर्मी भी पड़ना शुरू हो जाती है। इसीलिए आने वाले दिन गर्मी के भरे होने वाले हैं।

nautapa 2 25 मई से शुरू हो रहा नौतपा, इन पांच दिनों में पड़ेगी खूब भीषण गर्मी..
कैसे शुरू होती है नौतपा की शुरूआत?
हिंदू पचांग के अनुसार ज्येष्ठ महीने में सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करता है। ज्योतिशास्त्र के अनुसार सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में होने से गर्मी बढ़ती है।

इस साल 25 मई, सोमवार को सूर्य रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश में करेंगे और 8 जून, सोमवार तक इसी नक्षत्र में रहेंगे। सूर्य के नक्षत्र बदलते ही 25 से नौतपा की शुरुआत हो जाएगी।

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में होता है और वृष राशि के 10 से 20 अंश तक रहता है, तब नौतपा लगता है।

इस नक्षत्र में सूर्य 15 दिन तक रहेंगे। शुरुआत के 9 दिनों को नौतपा कहा जाता है। इस बार 25 मई से 2 मई तक नौतपा रहेगा।

आपको बता दें,रोहिणी नक्षत्र का स्वामी चंद्रमा है, जो सूर्य के प्रभाव में आ जाता है। गुरु व शनि की वक्री चाल के चलते नौतपा खूब तपेगा, लेकिन 30 मई को शुक्र के अपनी ही राशि वृषभ में अस्त होने के कारण गर्मी में कमी आ जाएगी।

नौतपा के आखिरी दो दिन तेज हवा-आंधी चलने व बारिश होने के भी योग हैं। शुक्र रस प्रधान ग्रह है, इसलिए वह गर्मी से राहत भी दिलाएगा।

नौतपा के शुरू होते ही कौन से काम करें?
1-धार्मिक परंपरा है कि इन दिनों महिलाएं हाथ-पैरों में मेंहदी लगाती हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि मेंहदी की तासीर ठंडी होती है। मेंहदी लगाने से गर्मी से राहत मिलती है।
नौतपा में सूर्य की गर्मी बहुत अधिक बढ़ जाती है, इसलिए प्राचीन समय से ही इन दिनों में मेंहदी लगाने की परंपरा है।

2-धार्मिक पुराणों के अनुसार नौतपा के शुरू होते ही जल का दान करना शुभ होता है। नौतपा में गर्मी बढ़ जाती है जिस वजह से पानी की प्यास भी अधिक लगती है। इन दिनों जरुरतमंद लोगों को पानी पिलाना चाहिए। अगर आपसे कोई पानी मांगें तो उसको पानी अवश्य पिलाएं। ऐसा करने से भगवान का आशीर्वीद मिलता है।

3-नौतपा में गर्मी के बढ़ जाने से शरीर में पानी की कमी का खतरा भी रहता है। इन दिनों ठंडक देनी वाली चीजों जैसे दही, नारियल पानी आदि का अधिक से अधिक सेवन करें। अगर संभव हो तो जरूरतमद लोगों को भी इन चीजों का दान करें।

https://www.bharatkhabar.com/karachi-plane-crashed-near-airport-last-distress-call-of-pakistani-pilot/
इस तरह आप ठंडी चीजों का सेवन करके गर्मी से राहत पा सकते हैं। नौतपा के शुरू होते ही जहां तक हो सके गर्मी में जाने से बचें।

Related posts

केरल के मंत्री से सोने की तस्करी के आरोप में NIA ने की पूछताछ

Trinath Mishra

पर्यटन के लिए मसूरी है बेहतर डेस्टिनेशन

piyush shukla

Share Market Opening: शेयर बाजार में लौटी रौनक, सेंसेक्स 485 अंक चढ़ा, निफ्टी 19,000 अंक के पार

Rahul