featured यूपी राज्य

योगी सरकार के क्लस्टर मॉडल से ग्रामीण इलाकों में तेज हुई टीकाकरण की रफ्तार

Screenshot 2021 10 21 133245 योगी सरकार के क्लस्टर मॉडल से ग्रामीण इलाकों में तेज हुई टीकाकरण की रफ्तार

क्लस्टर मॉडल ।। यूपी में टीके के लिए पात्र प्रदेशवासियों को जल्‍द से जल्‍द टीका कवच देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा लागू किए गए क्लस्टर मॉडल के सकारात्‍मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं। इस रणनीति के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में टीकाकरण की रफ्तार बढ़ी है। गांवों में वैक्सीनेशन को तेज करने के लिए अपनाई गई रणनीति के तहत गांवों में वैक्सीनेशन सेंटर स्थापित कर शिफ्ट वाइस वैक्सीनेशन किया जा रहा है। प्रदेश में 72.69 प्रतिशत पात्र लोगों को पहली डोज और 30.36 प्रतिशत पात्र लोगों को दूसरी डोज दी जा चुकी है।  प्रदेश में आठ करोड़ से अधिक टेस्टिंग और 15 करोड़ से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है। देशव्यापी स्थिति को देखें तो यूपी टेस्टिंग और टीकाकरण में पहले पायदान पर बना हुआ है। उत्‍तर प्रदेश ने देश के दूसरे प्रदेशों के मुकाबले अब तक सबसे अधिक टीकाकरण कर कीर्तिमान स्‍थापित किया है। अब तक यूपी में 15 करोड़ 20 लाख से अधिक लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है जिसमें 10 करोड़ 72 लाख को पहली डोज और 04 करोड़ 48 लाख को दूसरी डोज दी जा चुकी है।  

प्रदेश में सक्रिय केस की संख्‍या 100 से कम

24 करोड़ की आबादी वाले प्रदेश में 10 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। बीते 24 घंटों में हुई 01 लाख 44 हजार 494 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। इस अवधि में 10 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी। प्रदेश में कुल एक्टिव कोविड केस की संख्या 100 से कम होकर 94 पहुंच गई है। बता दें कि प्रदेश में टीकाकरण को तेजी से बढ़ाने के लिए क्लस्टर मॉडल, स्‍कूल कॉलेजों में टीकाकरण कैंप, गांवों में अधिक बूथ, कोरोनारोधी टीकाकरण से कोई न छूटे, इसके लिए जिला संयुक्त अस्पताल में रात दस बजे तक टीकाकरण किया जा रहा है।  प्रदेश सरकार ने हर जिले में एक केंद्र पर रात दस बजे तक टीकाकरण कराए जाने के निर्णय से भी गति मिली है।

Related posts

Corona Cases Today: भारत में बीते 24 घंटे में मिले 6050 नए कोरोना केस, 28,303 पहुंची एक्टिव मरीजों की संख्या

Rahul

बिहार में बीजेपी सांसद हरि मांझी का बेटा नशे की हालत में गिरफ्तार

mohini kushwaha

Teachers Day 2022: जानें कब और कैसे हुई शिक्षक दिवस की शुरुआत, इसका इतिहास

Rahul