featured देश

पहले कोरोना फिर आंधी तुफान और अब गर्मी की मार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग पहले कोरोना फिर आंधी तुफान और अब गर्मी की मार, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

देश जहां एक ओर कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान अम्फान ने भी भारी तबाही मचाई।

नई दिल्ली। देश जहां एक ओर कोरोना महामारी से जूझ रहा है, वहीं कुछ दिनों से बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवाती तूफान अम्फान ने भी भारी तबाही मचाई। ओडिशा और पश्चिम बंगाल ने अम्फान में भारी नुकसान झेला है। अब खबर आ रही है कि देश के कई हिस्सों में गर्मी बढ़ने के आसार हैं। भारतीय मौसम विभाग ने बताया है कि राजस्थान, गुजरात, बिहार, मध्य प्रदेश,तेलंगाना और उत्तर प्रदेश में सोमवार से गर्मी बढ़ेगी। झारखंड, बिहार, उत्तर प्रदेश दिल्ली  सहित अन्य राज्यों के मौसम का हाल जानने के लिए बने रहें हमारे साथ…

राजस्थान के बिकानेर में हीट वेव का अलर्ट मौसम विभाग के द्वारा जारी कर दिया गया है। अगले 4 दिनों के लिए भी यहां हीट वेब का अलर्ट जारी है। यहां आज का न्यूनतम तापमान 31 डिग्री और अधिकतम तापमान 46 डिग्री दर्ज किया गया है।

https://www.bharatkhabar.com/international-flights-may-also-begin-by-august-september-hardeep-singh-puri/

झारखंड के देवघर जिला में आज मौसम सामान्य है.आकाश आज साफ हैं.हालांकि मौसम विभाग के अनुसार, कल यहां हल्की बारिश और बिजली कड़कने की संभावना जताई है। साथ ही धूल भरी हवा चलने के भी आसार हैं। यहां आज का न्यूनतम तापमान 27 डिग्री और अधिकतम तापमान 37 डिग्री दर्ज किया गया है।

बिहार के मधुबनी जिला में आज मौसम सामान्य है। हालांकि मौसम विभाग ने कल यहां हल्की बारिश और बिजली कड़कने की संभावना जताई है। यहां आज का न्यूनतम तापमान 25 डिग्री और अधिकतम तापमान 35 डिग्री दर्ज किया गया है।

स्काईमेट वेदर के अनुसार, आगामी एक सप्ताह तक भीषण गर्मी, तेज धूप के साथ लू का दौर भी जारी रहेगा। इस दौरान अधिकतम तापमान 46-47 डिग्री तक जाने का पूर्वानुमान जताया गया है।

Related posts

आलिया भट्ट अपने ब्लाउज को लेकर हुई ट्रोल, सोशल मीडिया पर यूजर्स कर रहे भद्दे कमेंट्स

Rahul

प्रियंका गांधी ने पूछा सरकार से सवाल, 22 लोगों की मौत का जिम्मेदार कौन ?

pratiyush chaubey

नर्सरी दाखिले को लेकर दिल्ली सरकार ने जारी किए नए गाइडलाइंस

Rahul srivastava