featured यूपी

अयोध्या पर SC के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 77 लोग गिरफ्तार 

UP अयोध्या पर SC के फैसले के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले 77 लोग गिरफ्तार 

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) ओपी सिंह ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पहले और उसके बाद अब तक 99 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कुल 65 मुकदमें भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस की ओर से यह सभी कार्रवाई अयोध्या राम मंदिर पर फैसले के खिलाफ और पक्ष में किए गए विवादित सोशल मीडिया पोस्ट पर की गई है। इसके अलावा 13 हजार से अधिक सोशल मीडिया पोस्ट पर भी कार्रवाई की गई।

इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर कर रही निगरानी

वहीं इससे पहले सोमवार तक अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने के लिए किए आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट के मामले में पूरे प्रदेश से 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। लखनऊ पुलिस की ओर से 2 दिन पहले दिए गए बयान में कहा गया कि 34 मामले दर्ज कर लिए गए हैं और 77 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

बता दें कि 8275 सोशल मीडिया पोस्ट में से करीब 4563 ऐसे पोस्ट पर कार्रवाई की गई है, जो आपत्तिजनक थे। ये सभी पोस्ट फेसबुक, ट्विटर और यूट्यूब पर किए गए थे उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने पहले ही बताया था कि मीडिया, सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों पर पोस्ट पर नजर रखने के लिए राज्य में पहली बार एक इमरजेंसी ऑपरेशंस सेंटर (ईओसी) की स्थापना की गई है।

Related posts

पुलिस ने किया केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के यहां चोरी करने वाले शख्स को गिरफ्तार

Rani Naqvi

मात्र ₹8 में 4GB इंटरनेट और मुफ्त कॉलिंग सिर्फ इस प्रीपेड प्लान पर, जानें कैसे

Aditya Mishra

किसानों के आगे झुकी सरकार, बोली- कानून कोडे़ढ-दो साल तक रोकने के लिए तैयार, किसान 22 को देंगे जवाब

Aman Sharma