featured बिहार

बिहार में हुआ दर्दनाक हादसा, ट्रक और कार के बीच टक्कर, 6 लोगों की मौत

आगर-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पलटी यात्री बस, 20 लोग जख्मी, 6 की हालत नाजुक

Bihar: बिहार में मंगलवार सुबह सुबह एक बड़ा और दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसके चलते करीब 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी और कम से कम चार लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। आज सुबह बिहार के जमुई में ट्रक और कार के बीच तेज भिड़ंत होने से यह हादसा हो गया। हादसे के बाद लोगों में दहशत फैल गई और मौके पर चीख पुकार मच गई।

अंतिम संस्कार से लौटते समय हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार से लौटते समय ट्रक और कार आपस में भिड़ गए, जिस वजह से 6 लोगों की मौत हो गई है। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। प्रशासन के मुताबिक, हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतकों व घायलों की पहचान कर परिजनों को घटना के बारे में सूचना दे दी गई है। जिसके बाद से मृतकों के घर में मातम छा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक, जमुई के हलसी थाना क्षेत्र में सिकंदरा-शेखपुर मुख्य मार्ग पर स्थित पिपरा गांव के पास यह हादसा हुआ है। जमुई के खैरा प्रखंड के नौडीहा निवासी कुछ लोग अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए पटना गए थे। वापसी के समय पिपरा गांव के पास इन लोगों की कार एक ट्रक से जा टकराई। यह भिड़त इतनी जोरदार रही कि वाहन के परखच्चे उड़ गए और मौके पर ही 6 लोगों ने दम तोड़ दिया।

Related posts

राज कुंद्रा पॉर्न केस में नया खुलासा, आरोपी उमेश कामत के बनाए वीडियो चढ़े मुंबई क्राइम ब्रांच के हत्थे  

Rahul

इलाहाबाद विश्विद्यालय छात्रसंघ चुनाव के परिणाम घोषित, समाजवादी छात्रसभा ने दर्ज की जीत

mahesh yadav

कोरोना वायरस से लड़ाई को लेकर सलमान खान के पिता सलीम खान ने कही ये बात

Rani Naqvi