featured दुनिया

कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 6 फ़ीट की सामाजिक दूरी का नियम काफी नही: वैज्ञानिक

कोरोना वायरस 2 कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए 6 फ़ीट की सामाजिक दूरी का नियम काफी नही: वैज्ञानिक

एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने दावा किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बना 6 फ़ीट का सामाजिक दूरी का नियम नाकाफी है।

यू.एस ब्यूरो: एक अध्ययन में वैज्ञानिकों ने दावा किया गया है कि कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए बना 6 फ़ीट का सामाजिक दूरी का नियम नाकाफी है। वैज्ञानिकों का कहना है सोशल डिस्टेंसिंग में कम से कम 20 फ़ीट की दूरी होनी चाहिए, क्योंकि यह कोरोना वायरस छींकने या खांसने से करीब 20 फुट की दूरी तक जा सकता है। इस शोध में वैज्ञानिकों ने विभिन्न वातावरण की स्थितियों में छींकने, खांसने और सांस लेते समय निकली संक्रामक बूंदों के प्रसार का मॉडल तैयार किया। जिसमे उन्होंने पाया कि कोरोना वायरस सर्दी और नमी वाले मौसम में तीन गुना तेजी से फैल सकता है।

बता दें कि शोधार्थियों के मुताबिक, छींकने या खांसने के दौरान निकली संक्रामक बूंदें कोरोन वायरस को 20 फ़ीट की दूरी तक ले जा सकती हैं। ऐसे में, संक्रमण को रोकने के लिए फिलहाल चल रहा छह फ़ीट दूरी का सोशल डिस्टेंसिंग का नियम अपर्याप्त है। इन शोधार्थियों में अमेरिका के सांता बारबरा स्थित कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के शोधार्थी भी शामिल हैं।

https://www.bharatkhabar.com/america-had-to-stop-human-space-mission-due-to-weather/

शोधार्थियों के मुताबिक खांसने, छींकने के अलावा सामान्य बातचीत के दौरान करीब 40,000 बूंदें निकल सकती हैं। यह बूंदें प्रति सेकंड में कुछ मीटर से लेकर कुछ सौ मीटर दूर तक जा सकती हैं। इन बूंदों की वायुगतिकी, गर्मी और पर्यावरण के साथ उनके बदलाव की प्रक्रिया वायरस के प्रसार की प्रभावशीलता निर्धारित करती है।

वैज्ञानिकों के मुताबिक सांस लेने में निकलने वाली बूंदों के जरिये कोविड-19 का संचरण मार्ग कम दूरी की बूंदें और लंबी दूरी के एरोसोल कणों में विभाजित है। बड़ी बूंदें गुरुत्वाकर्षण के कारण आमतौर पर किसी चीज पर जम जाती हैं जबकि छोटी बूंदें, एरोसोल कणों को बनाने के लिए तेजी से वाष्पित हो जाती हैं, ये कण वायरस ले जाने में सक्षम होते हैं और घंटों तक हवा में घूमते हैं।

Related posts

महंगाई हटाओ महारैली:  राहुल गांधी बोले- पूंजीपति चला रहे देश, जनता को दर्द हो रहा है

Saurabh

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड, कही ये बात

Rahul

राम के सम्मान में भाजपा फिर एक बार मैदान में !

piyush shukla