featured देश मनोरंजन

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को मिलेगा दादा साहब फाल्के अवार्ड, कही ये बात

अभिनेता रजनीकांत ने 'एक देश एक चुनाव' का समर्थन किया, कहा बचेगा पैसा और समय

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत को दादा साहब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस बारे में आज चेन्नई में साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने अपने घर के बाहर मीडिया से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवार्ड जीतने के बारे में बात की। उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं बहुत खुश हूं कि मैंने दादा साहब फाल्के अवार्ड जीता। सुपरस्टार ने कहा कि उन्होंने यह प्रतिष्ठित अवार्ड जीतने की कभी उम्मीद नहीं की थी, लेकिन मुझे दुख है कि जब मुझे यह अवार्ड मिला तो केबी सर (के बालचंदर) जीवित नहीं हैं।”

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, रजनीकांत कल दिल्ली में आयोजित होने जा रहे अवार्ड फंक्शन में शामिल होंगे और अवार्ड प्राप्त करेंगे। अप्रैल 2021 में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की थी कि सुपरस्टार रजनीकांत को पिछले चार दशकों से भारतीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए प्रतिष्ठित दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। हालांकि, कोविड-19 महामारी के कारण अवार्ड फंक्शन में देरी हुई थी।

दादा साहेब फाल्के पुरस्कार सिनेमा जगत में भारत में दिया जाने वाला सर्वोच्च सम्मान है। यह भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के फिल्म समारोह निदेशालय द्वारा राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के साथ दिया जाता है। यह पुरस्कार पहली बार एक्ट्रेस देविका रानी को दिया गया था। वहीं, हाल के वर्षो में यह पुरस्कार पाने वालों में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना, फिल्म निर्माता के. विश्वनाथ और मनोज कुमार शामिल हैं।

Related posts

रामनगरी होगी सोलर सिटी, जानिए क्या है सीएम योगी का प्लान

Aditya Mishra

अल्मोड़ा : अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में प्रदेश सरकार ने की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को किया सुदृढ़

Neetu Rajbhar

प्रयागराज में मौनी अमावस्या पर एक करोड़ श्रद्धालुओं के डुबकी लगाने की उम्मीद

sushil kumar