Breaking News यूपी

आज 56 लाख बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन, सीएम देंगे सौगात

आज 56 लाख बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन, सीएम देंगे सौगात

लखनऊ: प्रदेश के सभी वृद्धजनों को उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से पेंशन की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में गुरुवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के द्वारा 56 लाख से अधिक बुजुर्गों को पेंशन जारी की जाएगी। लाभार्थियों को रकम सीधे खाते में भेज दी जाएगी।

इस बार पेंशन वाली सूची में 4 लाख नए लोग शामिल किये गये हैं। यह अब तक की सबसे बड़ी पेंशन योजना बन गई है। प्रदेश सरकार के द्वारा 836 करोड़ से अधिक की धनराशि सभी बुजुर्गों के खाते में भेज दी जाएगी इसके साथ-साथ सीएम योगी आदित्यनाथ कई नए लाभार्थियों के साथ संवाद भी करेंगे।

बता दें कि प्रदेश सरकार के द्वारा 60 वर्ष या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को हर महीने पेंशन देने की व्यवस्था की गई है। जिसमें उन्हें ₹500 प्रति माह उपलब्ध करवाए जाते हैं। 2017 से पहले पेंशन लाभार्थियों की संख्या 36 लाख के करीब थी, जिसे पिछले कुछ वर्षों में बढ़ाकर 56 लाख कर दिया गया है।

Related posts

अपनों की चाहत से बुजुर्गों को अकेलेपन से मिली राहत

sushil kumar

वोट डालने का दिखा उत्साह, नदी पार करके पहुंचे मतदान केंद्र

Rahul

मुजफ्फरनगर में दंगों के आरोपियों को बड़ी राहत, 131 केस वापस लेगी योगी सरकार

rituraj