Breaking News featured देश

आर्थिक वृद्धि दर से 500 और 1000 रुपये के नोटों का प्रसार कहीं तेज : दास

growth rate faster than the spread of 500 and Rs 1000 notes Shaktikant Das आर्थिक वृद्धि दर से 500 और 1000 रुपये के नोटों का प्रसार कहीं तेज : दास

नई दिल्ली। आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने मंगलवार को कहा कि आर्थिक वृद्धि दर से 500 और 1,000 रुपये के नोटों का प्रसार कहीं तेज था, जिसके कारण सरकार को इन्हें वापस लेने का औचक फैसला करना पड़ा। सरकार द्वारा 500 और 1,000 रुपये के नोटों को वापस लिए जाने को साहस भरा और दमदार कदम की संज्ञा देते हुए दास ने कहा कि यह कालेधन और आतंकवादियों को आर्थिक मदद पहुंचाने वाले नकली नोटों से निपटने का उपाय है।

growth-rate-faster-than-the-spread-of-500-and-rs-1000-notes-shaktikant-das

उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि केंद्र सरकार का यह एक और प्रभावी और निर्णायक कदम है असली नोटों में सुरक्षा के लिए अपनाए गए उपायों को तो नहीं तोड़ा जा सका था, लेकिन आम जनता को नकली नोटों के बारे में बहुत कम जानकारी थी। 2011 से 2016 के बीच सभी नोटों के प्रसार में 40 फीसदी की वृद्धि हुई, लेकिन 500 रुपये के नोटों का प्रसार 76 फीसदी की दर से और 1,000 रुपये के नोटों का प्रसार 109 फीसदी की दर से हुआ। वहीं इसी अवधि में देश की आर्थव्यवस्था में 30 फीसदी की वृद्धि हुई।

उन्होंने बताया कि भारतीय रिजर्व बैंक 10 नवंबर से बाजार में नए नोट उतारना शुरू करेगा। इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक और केंद्रीय वित्त मंत्रालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं और राज्य सरकारों को केंद्र सरकार के फैसले से अवगत करा दिया गया है।

Related posts

India Corona Case Update: देश में मिले 2841 नए केस, 9 लोगों ने तोड़ा दम

Rahul

अल्मोड़ा: आचार संहिता लगते ही नगर पालिका ने बैनर-पोस्टर हटाने किए शुरू

Saurabh

सीएम योगी ने ट्वीट के जरिेए सहारनपुर हिंसा पर जताया दुख, सख्त कार्रवाई के दिए निर्देश

Rani Naqvi