Breaking News featured देश

…500 और 1000 रुपए के नोट हुए बंद…जानिए फैसले की बड़ी बातें

new 1 ...500 और 1000 रुपए के नोट हुए बंद...जानिए फैसले की बड़ी बातें

नई दिल्ली। काले धन पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपए के नोटो को बंद करने का ऐलान कर दिया है। पीएम मोदी के इस फैसले को लेकर मिली -जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है। केंद्र सरकार के इस फैसले को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने काफी सरहाना की तो वहीं विरोधियों ने उनके इस कदम को जनता के लिए मुसीबत का नाम करार दिया। दिल्ली सहित देश के सभी राज्यों में आज सुबह से ही अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर जनता प्रधानमंत्री के इस फैसले को सलाम कर रही है तो वहीं उन्हें कुछ परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।

new

जानिएं सरकार के फैसले की बड़ी बातें:-

  • बैंक, पोस्ट ऑफिस और आरबीआई सेंटर में नोट बदल सकते हैं।
  • 500 और 1000 रुपए के नोट 10 नवंबर से 30 दिसंबर तक बदले जाएंगे।
  • 18 नवंबर तक एटीएम से 2000 रुपए एक दिन में निकाल सकते हैं।
  • चेक और  क्रेडिट पर इसका कोई असर नहीं।
  • 19 नवंबर से 4000 रुपए प्रतिदन एटीएम से निकाल सकते हैं।
  • 11 नवंबर की रात 12 बजे तक 500 और 1000 रुपए के नोट चलेंगे।
  • विदेशी टूरिस्टो को एयरपोर्ट पर 5000 रुपए दिए जाएंगे।
  • आरबीआई में 31 मार्च तक आप इन रुपयों को जमा कर सकतें हैं।

जानिएं कहां पर अभी भी वैलिड है ये नोट:-

सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटो को बंद करने के ऐलान के चलते कुछ जगहों को घोषणा के प्रभाव से दूर रखा है जानिएं अभी भी आप कहां पर इस्तेमाल कर सकते हैं ये रुपए।

  • 11 नवंबर की रात तक सरकारी अस्पताल में मरीज इन नोटो का इस्तेमाल कर सकतें हैं।
  • रिजर्वेशन काउंटर ,एयरपोर्ट और बस स्टैण्ड पर इन नोटो का इस्तेमाल कर सकतें हैं।

जल्द ही आएंगे नए नोट:-

फिलहाल सरकार ने 500 और 1000 रुपए के नोटो को बंद करने का ऐलान कर दिया है। वहीं अब ऐसी खबरें आ रहीं है कि आरबीआई जल्द ही 500 और 2000 रुपए के नोट बाजार में उतारेगी।

500-and-2000-new-note

Related posts

नागालैंड: सेना के ऑपरेशन में 11 आम लोगों की मौत, ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ का आदेश जारी

Saurabh

जीएसटी में कटौती पर विपक्ष का हंगामा

piyush shukla

 इमरान का लोन का रिकॉर्ड, 75 साल में PAKISTAN पर इतना कर्ज नहीं चढ़ा, जितना 3 साल में चढ़ा

Rahul