featured उत्तराखंड

अल्मोड़ा: आचार संहिता लगते ही नगर पालिका ने बैनर-पोस्टर हटाने किए शुरू

vlcsnap 2022 01 09 17h53m44s854 अल्मोड़ा: आचार संहिता लगते ही नगर पालिका ने बैनर-पोस्टर हटाने किए शुरू

शनिवार को विधानसभा चुवावों की तारीखों का एलान हो गया है। इसके साथ ही पांचों राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसी को देखते हुए अब नगर निगम की ओर से बैनरों और पोस्टरों का हटाया जा रहा है।

vlcsnap 2022 01 09 17h53m49s194 अल्मोड़ा: आचार संहिता लगते ही नगर पालिका ने बैनर-पोस्टर हटाने किए शुरू

नगर पालिका ने बैनर-पोस्टर हटाना किया शुरू

शनिवार को विधानसभा चुवावों की तारीखों का एलान हो गया है। इसके साथ ही पांचों राज्यों में आचार संहिता भी लागू हो गई है। इसी को देखते हुए अब नगर निगम की ओर से बैनरों और पोस्टरों का हटाया जा रहा है। वहीं अल्मोड़ा में नगर पालिका की ओर से बैनरों और पोस्टरों को हटाने का काम शुरू कर दिया गया है।

vlcsnap 2022 01 09 17h53m55s388 अल्मोड़ा: आचार संहिता लगते ही नगर पालिका ने बैनर-पोस्टर हटाने किए शुरू

14 फरवरी को होने हैं उत्तराखंड में चुनाव

बता दें कि शनिवार को 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान हो चुका है। चुनाव आयोग ने 7 चरणों में वोटिंग कराने का फैसला लिया है। जिसमें से उत्तराखंड में 14 फरवरी को मतदान होने हैं। वहीं चुनावों के नतीजे 10 मार्च को आएंगे। इसके साथ ही चुनावी राज्यों में चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक रैलियां न होने का भी एलान किया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीटों पर विधानसभा चुनावों होने हैं।

Related posts

Chhattisgarh Assembly Election 2023:  छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू, 9 बजे तक हुई 9.93% वोटिंग

Rahul

जल्द यूपी लाया जाएगा माफिया डॉन मुख्तार अंसारी, ‘बाहुबली’ को लेने पंजाब गई यूपी पुलिस

Aditya Mishra

कब से शुरु हो रहे हैं रमजान, जाने इतिहास

mohini kushwaha