featured यूपी

बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, हुआ ये खुलासा

प्रयागराज में बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

प्रयागराज: प्रयागराज में बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप पर मैनेजर से लूट से घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है, वहीं मुठभेड़ के दौरान दो बदमाश भागने में सफल हो गए हैं।

प्रयागराज में बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

इन बदमाशों के पास से पुलिस ने तमंचा और करीब सवा लाख रुपए बरामद किया है। वहीं पेट्रोल पंप के मैनेजर को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

मैनेजर ने रची झूठी कहानी

मामले को विस्तार से बताते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पेट्रोल पंप मैनेजर ने खुद ही लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके लिए उसने झूठी कहानी रची थी। पेट्रोल पंप मैनेजर ने बदमाशों को मिलाकर इस लूट कांड को अंजाम दिलाया था।

प्रयागराज में बीजेपी नेता के पेट्रोल पंप मैनेजर को लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार, हुआ बड़ा खुलासा

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त पेट्रोल पंप मैनेजर से लूटकांड के आरोपी दो अन्य बदमाशों की भी तलाश की जा रही है। जल्द ही उनको भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

संयुक्त अभियान में धरे गए बदमाश

बता दें कि पुलिस उपमहानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, पुलिस अधीक्षक नगर और अपराध अधीक्षक क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान चलाया।

यहां के जोगवीर चौराहे के पुल के निकट पुलिस को लूट की योजना बना रहे शनि यादव, नन्ना, करण, नीरज, मोहित को मुठभेड़ के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

दो बदमाश मौके से फरार

वहीं अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से दो आरोपी जूजू और शिवा भागने में सफल रहे। वहीं झूठी लूट की योजना में पकड़े गए पेट्रोल पंप के मैनेजर शनि यादव ने बताया कि उसने ही 25 मार्च को पेट्रोल पंप के पैसों के लूट की झूठी कहानी रची थी।

पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 90 हजार नगद और दो अवैध असलहों सहित सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि बीजेपी के एक बड़े नेता के पेट्रोल पंप पर मैनेजर से हुई लूट के बाद हड़कंप मच गया था। मामला सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा होने के कारण पुलिस भी तेजी से मामले के राजफाश में जुटी थी। सियासी हलकों में भी इस लूटकांड की खूब चर्चा हो रही थी।

Related posts

हार्दिक पटेल बोले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेज दो गुजरात, यह सही वक्त है

bharatkhabar

चीन बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए सुषमा स्वराज ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

Pradeep sharma

मुम्बई में सीएम रावत से उद्योगपति पवन गोयनका, आदि गोदरेज, मोहनदास पाई, अजय पिरामल ने की मुलाकात

Rani Naqvi