featured दुनिया देश

चीन बॉर्डर पर तनाव को देखते हुए सुषमा स्वराज ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

sushma swaraj, party meeting, rajnath singh house, china border

इन दिनों चीन बॉर्डर पर तनाव की स्थिति देखी जा रही है। चीन बॉर्डर पर बढ़ते तनाव को देखते हुए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। डोकलाम मुद्दे पर भारत और चीन के बीच कुछ दिनों से तनातनी का माहौल देखा जा रहा है। तनातनी के माहौल के बीच आए दिन चीन की तरफ से विवादित बयान सामने आ रहे हैं। सुषमा स्वराज ने यह बैठक 14 जुलाई को शाम के वक्त गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर पर बुलाई है। सुषमा स्वराज द्वारा बुलाई गई इस बैठक में सभी पार्टियों के अलावा केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। सुषमा स्वराज द्वारा बुलाई गई इस बैठक की जानकारी राज्यसभा और लोकसभा में सभी पार्टियों के प्रतिनिधियों को दी गई है।

sushma swaraj, party meeting, rajnath singh house, china border
Sushma swarat

चीन के अखबार के संपादकीय ने सीधे सीधे लिखा हुआ है कि इससे पहले हालात और भी ज्यादा बिगड़ जाए और भारत को गंभीर परिणाम का सामना करना पड़े भारत डोकलाम से अपने सैनिकों को पीछे हटा लेना चाहिए। अखबार ने लिखा है कि बीजिंग अपनी क्षेत्रीय संप्रभुता के मामले में किसी भी तरह का कोई भी समझौता नहीं करना चाहता है। बता दें कि चीनी विदेश मंत्रालय ने कश्मीर मुद्दे को अपना आधार बनाते हुए कहा है कि वहां के हालातों ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया है। चीनी विदेश मंत्रालय प्रवक्ता जेंग शुआंग ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान दक्षिण एशिया के अहम देश में आता है, कश्मीर में एलओसी के पास टकराव हो रहा है। उन्होंने कहा है कि दोनों देशों का ही नहीं बल्कि इससे शांति और स्थिरता का नुकसान पहुंच रहा है।

सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में सड़क निर्माण से चीनी सेना को भारतीय सेना ने रोका था। उसके बाद तिलमिलाए चीन के सरकारी मीडिया और वहां के थिंक टैंक के कुछ सदस्यों ने भारत को धमकाते हुए कुछ लेख लिखे। उन लेखों में लिखा कि, जिस तरह से सिक्किम सेक्टर के डोकलाम इलाके में सड़क निर्माण से चीनी सेना को भारतीय सेना ने रोका उसी तरह पाकिस्तान के आग्रह पर कश्मीर में ‘तीसरे देश’ की सेना घुस सकती है।

Related posts

जिस स्टेशन पर कभी मोदी ने बेची थी चाय, अब बदलेगी वहां की सूरत

kumari ashu

एक-दूजे का हाथ थामे नजर आए प्रियंका और निक, रिश्ते पर लग सकती है मुहर

mohini kushwaha

बीजेपी के पूर्व सासंद ने की श्री श्री रविशंकर के अयोध्या प्रवेश पर रोक लगाने की मांग

Rani Naqvi