featured Breaking News दुनिया

अफगानिस्तान में सेना के अभियान में 43 आतंकी मारे गए

afganistan अफगानिस्तान में सेना के अभियान में 43 आतंकी मारे गए

काबुल। अफगानिस्तान की सेना ने कुंदुज प्रांत में आतंकियों के खिलाफ अभियान में 43 आतंकियों को मार गिराया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सेना के बयान का हवाला देते हुए कहा है, “अफगानिस्तान के संयुक्त सुरक्षा बलों के खान आबाद, अली आबाद और इमाम साहिब जिलों में जारी ‘थंडर 14’ नामक इस अभियान में 14 आतंकी घायल भी हुए हैं। इस अभियान में सेना के विमानों का भी योगदान था।

afganistan

तालिबान ने शनिवार को खान आबाद पर कब्जा कर लिया था लेकिन सुरक्षा बलों ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस जिले को फिर से अपने नियंत्रण में ले लिया। यह जिला प्रांतीय राजधानी कुंदुज शहर से 25 किलोमीटर पूरब है। बयान में कहा गया है कि खान आबाद निवासी तालिबान का डिस्ट्रिक्ट गवर्नर हुसैन भी इस लड़ाई में मारा गया है। सूत्रों ने कहा कि आतंकवाद से ग्रस्त इस प्रांत में हिंसा की छिटपुट घटनाएं जारी हैं। कुंदुज एवं पड़ोसी बाघलान व ताखार प्रांत में पिछले कुछ महीनों से भारी भिड़ंत हो रही है। तालिबान, सरकारी सेनाओं को उन इलाकों में चुनौती देने की कोशिश कर रहा है जो अपेक्षाकृत शांतिपूर्ण हैं।

 

Related posts

UPTET परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, प्रमाण पत्र को आजीवन वैधता

Shailendra Singh

गुपकार घोषणा पर केंद्र सरकार की चोट

Mamta Gautam

3 अप्रैल 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul