September 24, 2023 9:09 am
Breaking News featured देश

कोरोना के बाद ‘बर्ड फ्लू’ का खौफ, एनसीआर में 40 कौवों की मौत से हड़कंम

76d5831a edbb 41fe 9277 1f3ae9228e5e कोरोना के बाद 'बर्ड फ्लू' का खौफ, एनसीआर में 40 कौवों की मौत से हड़कंम

नई दिल्ली। कोरोना की मार से देश अभी उभरा भी नहीं कि देश के सामने नया संकड़ पैदा हो गया है। हरियाणा में एक लाख मुर्गियों की मौत ने स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े कर दिए है। कोरोना काल के बाद अब देश में बर्ड फ्लू का खतरा मडराने लगा है। अभी बर्ड फ्लू इंसानों में तो नहीं पाया गया लेकिन अगर इसको नहीं रोका गया तो यह फिर कोरोना जैसे हालात पैदा कर सकता है। आपको बता दें कि बर्ड फ्लू ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली एनसीआर में भी अब बर्ड फ्लू का खतरा मंडराने लगा है और यह खतरा स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन के लिए चिंता का विषय है।

 

जानकारी के अनुसार दिल्ली एनसीआर में एक दिन में 40 कौवों की मौत ने हड़कंप मचा दिया है। आपको बता दें कि पिछले 3-4 दिनों में दिल्ली और उसके आस पास के इलाकों में लगभग 50 पक्षियों की मौत हो चुकि है, जिसमें ज्यादातर कौवे हैं।

 

हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मौतें बर्ड फ्लू से हुई हैं। फ़िलहाल सबके सैंपल टेस्ट के लिए भेजे गए हैं।

Related posts

उप्रः मैनपुरीं में 8 साल की बच्ची के साथ वहशी दरिंदे ने किया रेप

mahesh yadav

केशव मौर्य का बयान कहा, शिवपाल अपने मोर्चे का बीजेपी में विलय कर सकते हैं

mahesh yadav

पीएम मोदी की मन की बात, शास्त्री-महात्मा गांधी को किया याद

lucknow bureua