featured
lucknow 5

लखनऊ। समाजवादी पार्टी विधान सभा चुनाव के पहले अपने सारे चूर अजमाना चाह रही है। अपने चुनावी रण में कहीं से भी ना चूकने के लिए बिहार चुनाव की तर्ज पर महागठबंधन का प्रारूप तैयार कर रही है। बीते दिनों समाजवादी पार्टी के मुखिया और कांग्रेस के रणनीतिकार प्रशांत किशोर की मुलाकात भी इसी का एक उदाहरण है।

lucknow-5

लेकिन अब समाजवादी पार्टी की तरफ से बीच में अकेले चुनाव लड़ने की बात सामने आने लगी थी। लेकिन एक बार फिर अब महा गठबंधन की सुगबुगाहट का दौर शुरू हो गया है। इसी के चलते पार्टी की तरफ से अब इस बारे में कवायद की जा रही है।

पार्टी  के प्रदेश मुखिया शिवपाल यादव और पार्टी के जोड़-तोड़ के महारथी ्मर सिंह ने सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह से महागठबंधन की रणनीति को लेकर आज गहन मंन किया । हांलाकि इसके बाद बाहर निकले दोनो नेताओं ने कुछ कहने से इनकार करते हुए साफ किया कि पार्टी के गठबंधन पर फैसला तो नेता जी ही लेंगे।

Related posts

ना ‘पाक’ साजिश से पाकिस्तान कश्मीरियों को कर रहा कैशलैस फंडिंग

kumari ashu

15 अप्रैल को प्रथम चरण का चुनाव, प्रयागराज में पुलिस प्रशासन हाईअलर्ट

Shailendra Singh

केडी सिंह बाबू स्टेडियम के खेल निदेशालय में चार कर्मचारी मिले कोविड पॉजिटिव

Aditya Mishra