featured देश राज्य

जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे 3 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे 3 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

नई दिल्ली: सीमा सुरक्षा बल की टुकड़ी ने बुधवार को जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर दो किशोरों सहित तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर उनके पाकिस्तान भागने के प्रयास को नाकाम कर दिया।

 

jk 6 जम्मू जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ का प्रयास कर रहे 3 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर:अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
जम्मू-कश्मीर: जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन होने से यातायात बंद

 

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि, आरएस पुरा सेक्टर में सीमा की सुरक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों ने मंगलवार को सीमा के पास कुछ गतिविधियां देखीं। जिसके बाद में वहां से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया जो बांग्लादेशी नागरिक हैं। तीनों की पहचान अब्दुल करीम (20), मोहम्मद अली (18) और मोहम्मद जहांगीर (18) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि तीनों पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। बीएसएफ ने तीनों को पुलिस को सौंप दिया है। पुलिस उनके खिलाफ मामला दर्ज कर पूछताछ कर रही है।

 

इनके पास से एक मोबाइल फोन, दो सिम कार्ड और 600 रुपये मूल्य की बांग्लादेशी मुद्रा बरामद की गयी है। सूचनाओं के मुताबिक वे लोग ट्रेन से जम्मू आये थे और एक गाइड की मदद से पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि पूछताछ के लिए तीनों को संयुक्त पूछताछ केन्द्र भेजा गया है।

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी,एक जवान घायल
जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी,एक आतंकी ढेर, 2 घिरे

 

By: Ritu Raj

Related posts

बिहारः नाबालिग के साथ दुष्कर्म,पीड़िता आरोपियों को फांसी में लटकते देखना चाहती है

mahesh yadav

आयुष्मान भारत योजना का शुभारंभ आज, 10 करोड़ से ज्यादा परिवारों को मिलेगा लाभ

mahesh yadav

केरल सहित तीन राज्यों में अगले 72 घंटो में हो सकती है भारी बारिश, अलर्ट जारी

mahesh yadav