featured देश राज्य

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी,एक आतंकी ढेर, 2 घिरे

जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी,एक आतंकी ढेर, 2 घिरे

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आज तड़के ही एक आतंकी को ढेर कर दिया गया है, वहीं दो को सुरक्षाबलों ने घेर लिया था। जिसके बाद से ही आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ जारी है। देर रात से ही एजेंसीज को कोकरनाग में आतंकियों की मौजूदगी की खबर मिली थी। जिसके बाद से ही पूरे इलाके घेराबंदी कर दी गई थी।

 

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी,एक जवान घायल

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर के नए राज्यपाल के रूप में सत्यपाल मलिक ने ली शपथ
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी,एक जवान घायल

वहीं एसएसपी अनंतनाग अल्ताफ खान ने बताया कि सूत्रों से मिली जानकारी के बाद कोकरनाग क्षेत्र में नाकाबंदी और सर्च ऑपरेशन चलाया गया। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी जमकर गोलियां चलाई। इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। वहीं दो आतंकियों के घिरे होने की खबर मिली है। मुठभेड़ के चलते क्षेत्र की इन्टरनेट सेवा बंद कर दी गईं है।

 

आपको बता दें कि उत्तरी कश्मीर के टंगमर्ग में आतंकियों ने घर में घुसकर एक वन विभाग के अधिकारी की गोली मार कर हत्या कर दी। इस घटना के पीछे लश्कर आतंकियों का हाथ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

टंगमर्ग के कुंजर इलाके के जंडपाल में गुरूवार की देर शाम आतंकी वन विभाग के अधिकारी तारिक अहमद मलिक के घर में घुस गए और उन्हे गोली मार दी। इसके बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल होने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस को प्रारंभिक छानबीन में यह जानकारी मिली है कि बडगाम के कावूसा गांव निवासी लश्कर आतंकी युसूफ डार उर्फ कांत्रो का हाथ है।

 

ये भी पढें:

जम्मू-कश्मीर: नमाज पढ़ कर लौट रहे पुलिसकर्मी की आतंकियों ने गोली मारकर की हत्या
3 पुलिसकर्मीयों की हत्या के बाद जम्मू-कश्मीर में बिगड़े हालात,नए राज्यपाल के रूप में शपथ लेंगे सत्यपाल मलिक

 

By: Ritu Raj

Related posts

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी, पंजाब में 20 मार्च तक इंटरनेट बंद, कुछ जिलों में धारा 144 लागू

Rahul

प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन पर पार्टी के नेता ने उठाए सवाल, कहा- मुस्लिमों को अनदेखा कर रही है पार्टी

Shailendra Singh

गौतमबुद्धनगर की आम्रपाली पुलिस चौकी में पहुंचे डीजीपी, आलाधिकारी पहचान नहीं पाए, निलंबित

Rani Naqvi