featured पंजाब

खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी, पंजाब में 20 मार्च तक इंटरनेट बंद, कुछ जिलों में धारा 144 लागू

download 25 खालिस्तान समर्थक अमृतपाल की तलाश जारी, पंजाब में 20 मार्च तक इंटरनेट बंद, कुछ जिलों में धारा 144 लागू

पंजाब में खालिस्तान समर्थक और ‘वारिस पंजाब दे’ संगठन के प्रमुख अमृतपाल की तलाश रविवार को दूसरे दिन भी जारी है।

यह भी पढ़े

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, रेप पीड़ितों पर दिए बयान पर मांगा जवाब

पंजाब पुलिस ने उन्हें ढूंढने के लिए राज्य में मेगा सर्च ऑपरेशन छेड़ रखा है। अमृतपाल को शनिवार को गिरफ्तार करने की कोशिश की गई थी। उनकी गाड़ी नकोदर में खड़ी मिली। सूत्रों के मुताबिक अमृतपाल का मोबाइल फोन भी इसी गाड़ी में मिला।

अमृतपाल की गिरफ्तारी की सूचना शनिवार दोपहर में आई थी मगर देर रात पुलिस ने बताया कि वह फरार हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन पर NSA लगाया जा सकता है। अमृतपाल के फाइनेंसर दलजीत सिंह कलसी को अरेस्ट कर लिया गया है। वह एक्टर और प्रोड्यूसर है। पुलिस अब तक ‘वारिस पंजाब दे’ से जुड़े 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। 8 राइफलें और रिवॉल्वर भी बरामद की गई हैं।

अमृतपाल के पिता ने बताया- पुलिस के अधिकारी बेटे को आत्मसमर्पण करने के लिए कह रहे हैं। आशंका है कि कहीं पुलिस अमृतपाल के साथ कुछ गलत न कर दे। अमृतपाल ने क्या गुनाह किया है, वह तो युवाओं का नशा छुड़वा रहा है। अमृतपाल जालंधर और बठिंडा में प्रोग्राम थे। जालंधर के मैहतपुर में वह प्रोग्राम में जा रहे थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी। अमृतपाल का काफिला मैहतपुर के पास पहुंचा तो पुलिस ने घेरा डाल लिया। काफिले में आगे चल रही 2 गाड़ियों में सवार 7 लोग पकड़ लिए गए।

अमृतपाल की कार काफिले में तीसरे नंबर पर थी। पुलिस को देखकर अमृतपाल का ड्राइवर गाड़ी को लिंक रोड पर ले गया। इसके बाद वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख को पकड़ने के लिए पुलिस की गाड़ियां पीछे लगी। इस बीच अमृतपाल की गाड़ी नकोदर में खड़ी मिली।

Related posts

जन्मदिन विशेषःदेश के सबसे बड़े सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी विचारधारा के पुरोधा के बारे में जानें रोचक बातें

mahesh yadav

हम बहादुरी से चुनाव लड़े, राहुल गांधी इस्तीफा क्यों दें: संजय निरुपम

bharatkhabar

यूपी में देर रात हुए 15 IAS अधिकारियों के तबादले, जानें कौन है इस लिस्ट में शामिल

Aman Sharma